view all

पाकिस्तान को झटका, वेस्टइंडीज ने किया दौरा करने से इनकार

क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और केरॉन पोलार्ड जैसे क्रिकेटरों ने जताई थी सुरक्षा को लेकर चिंता

FP Staff

पकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकट की वापसी तो हो गई है, लेकिन उसके बरकरार रहने में अभी और वक्त लग सकता है. वेस्‍टइंडीज की टीम ने सुरक्षा कारणों से तीन टी 20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्‍तान दौरा स्‍थगित कर दिया है. पीटीआई के मुताबिक सूत्रों ने यह दावा किया है कि टॉप  कैरेबियाई खिलाड़‍यों की ओर से सुरक्षा व्यवस्‍था को लेकर चिंता जताने के बाद यह फैसला लिया गया है. पाकिस्‍तान क्रिकट बोर्ड यानी पीसीबी के सूत्रों ने बताया कि इस दौरे को अब अगले साल प्‍लान किया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक वेस्‍टइंडीज बोर्ड ने जब बातचीत की तो कुछ खिलाड़ि‍यों ने दौरे को लेकर अनिच्‍छा जताई. क्रिस गेल, केरॉन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो जैसे सीनियर प्‍लेयर्स ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया कि यदि सीरीज को लेकर योजना बनाई जाती है तो वे इसके लिए उपलब्‍ध नहीं रहेंगे.


सूत्र ने दावा किया कि यहां तक कि वेस्‍टइंडीज प्‍लेयर्स एसोसिएशन ने भी दौरे को लेकर चिंता जाहिर की थी. यह स्थिति तब है जब आईसीसी ने एक सुरक्षा कंपनी की सेवाएं ली थीं. इस एजेंसी को पाकिस्‍तान में सुरक्षा और अन्‍य व्‍यवस्‍थाओं के जायजा लेने का काम सौंपा गया था. सुरक्षा विशेषज्ञों की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद वर्ल्‍ड इलेवन की टीम ने पाकिस्‍तान का दौरा करते हुए सितंबर में तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली थी. श्रीलंका बोर्ड ने भी लाहौर में टी 20 मैच खेलने के लिए अपनी टीम को पाकिस्‍तान भेजा था.

(एजेंसी इनपुट के साथ)