view all

PAK vs ZIM: आखिरी वनडे में जीत हासिल करके पाकिस्तान ने किया क्लीन स्वीप

जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल करके 5-0 से क्लीन स्वीप किया और सीरीज अपने नाम की

FP Staff

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 131 रन से जीत हासिल करके 5-0 से क्लीन स्वीप किया और सीरीज अपने नाम की.

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के दिए गए 364 रन के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 50 ओवर में चार विकेट पर 233 रन ही बना सकी. जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को देखकर लग रहा था कि वह बल्लेबाजी जीतने के लिए नहीं बल्कि पूरे 50 ओवर का खेल खेलने के लिए कर रहे हैं.


चौथे वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज एक बार फिर जीत के हीरो बने. उनकी 85 रन की पारी के बूते टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में चार विकेट पर 364 रन बनाए.

जमां ने इस मैच में 18 रन बनाते हुए सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

पाकिस्तान के लिए जमां के अर्धशतक के अलावा सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (110) और बाबर आजम (नाबाद 106) ने शतकीय पारी खेली.

बाएं हाथ के स्पिनर वेलिंगटन मसाकाद्जा (66 रन पर एक विकेट) ने इमाम उल हक का विकेट लिया.

आजम ने 72 गेंद में शतक पूरा कर टीम के स्कोर को 350 के पार पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे के लिए कप्तान हैमिल्टन मासकाद्जा (34) और तिनाशे कामुनहुकामवे (34) ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े. प्रिंस मासवारूवे (39) और रेयान मुर्रे (47) ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. पीटर मूर ने नाबाद 44 रन जोड़े. 50 ओवर तक टीम चार विकेट खोकर केवल 233 रन ही बना सकी.

(फोटो साभार- ट्विटर)