view all

अच्छा करता हूं तो खबर है, अच्छा नहीं करूंगा तो और भी बड़ी खबर : नेहरा

वापसी करने को तैयार अनुभवी गेंदबाज ने कहा, आलोचकों की कभी परवाह नहीं करता  

FP Staff

एक और अंतरराष्ट्रीय वापसी करने को तैयार अनुभवी आशीष नेहरा अपनी काबिलियत पर संदेह और आलोचना करने वालों से तनिक भी परेशान नहीं हैं. 38 वर्षीय नेहरा को तीन मैचों की टी-20 सीरीज (वह सिर्फ इसी प्रारूप में खेलते हैं) के लिए टीम में शामिल किया गया है. वह देश के लिए अंतिम बार साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे. इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के बाद आईपीएल के दौरान उन्हें चोट लग गई थी.

उनके लक्ष्य के बारे में पूछने पर नेहरा ने कहा, 'मेरी उम्र में आप लंबे समय के लक्ष्य नहीं बनाते. मुझे भारत के लिए तीन मैच खेलने के लिए चुना गया है. मैं एक बार में एक ही मैच पर ध्यान दूंगा. वैसे भी आशीष नेहरा अच्छा करेगा तो भी खबर है, अच्छा नहीं करेगा तो वो और भी बड़ी खबर है.’


नेहरा ने कहा, ‘भारत के लिए खेलकर कौन खुश नहीं होगा. मुझे आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता. भारतीय ड्रेसिंग रूम को पता है कि मेरी क्या अहमियत है. कप्तान जानता है, चयनकर्ता जानते हैं. अगर मैं टीम में हूं तो निश्चित रूप से मैं कुछ योगदान दूंगा हीं.’

उन्होंने हाल में ही स्मार्टफोन इस्तेमाल करना शुरू किया है और वह खुद मानते हैं कि वह फेसबुक और टि्वटर से कोसों दूर हैं. क्या वह टि्वटर पर उनकी उम्र के मजाक से परेशान होते हैं तो वह खिलखिलाकर हंसने लगे. नेहरा ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं. मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं और अब मैं टीम में आ गया हूं तो लोग सोच रहे होंगे कि मैं इस दौरान क्या कर रहा था. मैं अपने ट्रेनिंग कार्यक्रम का कड़ाई से पालन कर रहा था. अपनी फिटनेस पर काम कर रहा था. अपने गेंदबाजी रूटीन का अनुकरण कर रहा था. वही चीजें कर रहा था जो वापसी के लिए जरूरी होती हैं.’