view all

'जब आईसीसी की नजर में बॉल टेंपरिंग गैरकानूनी है तो बैट टेंपरिंग क्यों नहीं!'

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने मौजूदा वक्त में गेंदबाजों के हालात पर उठाए सवाल

FP Staff

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ज्यौफ लॉसन ने का कहना है कि अगर बॉल टेंपरिंग को लकर सजा दी जा सकती है तो फिर बैट टेंपरिंग के लिए भी सजा निर्धारित होनी चाहिए. सोमवार को उन्होंने कहा कि आईसीसी ने बॉल टेंपरिंग के तो नियम बनाए हैं लेकिन क्या बल्ले के साइज, वजन और मोटाई को मापने के क्या नियम हैं. अगर बॉल टेंपरिंग गैरकानूनी है तो फिर बैट टेंपरिंग गैर कानूनी क्यों नहीं है?

मुंबई में राज सिंह डूंगरपुर क्रिकेट लेक्चर के दौरान उन्होंने आईपीएल में गेंदबाजों की दयनीय स्थिति पर निराशा जताई और कहा कि अधिक संतुलन के लिए गेंदबाजों को मौके देना भी जरूरी है.


लॉसन ने कहा ‘गेंदबाजों को खेल में जगह नहीं दी जा रही, यह बेवकूफाना है. अब इसमें कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. यही कारण है कि आईपीएल बेहद सफल है. हमें गेंदबाजों को खेल में वापसी दिलानी होगी. हमें कंपटीशन की जरूरत है.’

अपने देश की ओर से 1980 के दशक में 46 टेस्ट में 180 विकेट चटकाने वाले लॉसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में गेंदबाजों की सफलता की संभावना कुछ अधिक है क्यों वहां के विकेट तेज और उछाल भरे है लेकिन आईपीएल में ऐसा नही है.

लॉसन पाकिस्तान की टीम के कोच भी रह चुके हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)