view all

आइस क्रिकेट चैलेंज: -20 डिग्री सेल्सियस में क्रिकेट खेलेंगे सहवाग, कैलिस समेत ये दिग्गज

स्विट्जरलैंड के सेंट मोरिट्ज में 8 फरवरी से दो दिवसीय आइस क्रिकेट चैलेंज खेला जाएगा

FP Staff

इन दिनों क्रिकेट में रोज नए प्रयोग हो रहे हैं. कभी पिंक बॉल मैच, तो कभी डे-नाइट टेस्ट मैच. और तो और लेजेंड क्रिकेटर्स ने भी 2015 में क्रिकेट आॅल स्टार नाम से एक एग्जीबिशन मैच खेला था, जिसमें दुनिया के सभी लेजेंड मैदान उतरे थे. एक बार फिर विश्व के दिग्गज मैदान पर उतरने वाले है, लेकिन इस बार घास के मैदान पर नहीं बल्कि बर्फ के मैदान पर. जी हां स्विट्जरलैंड के सेंट मोरिट्ज में 8 फरवरी से दो दिवसीय आइस क्रिकेट चैलेंज खेला जाएगा, जिसमें जैक कैलिस, वीरेंद्र सहवाग, लसिथ मलिंगा, ग्रैम स्मिथ, नैथन मैकुलम जैसे दिग्गज खिलाड़ी नजर आएंगे.

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब स्विट्जरलैंड में बर्फ पर क्रिकेट खेला जाएगा, इस खेल को वहां 1988 से सेंट मोरिट्ज की जमी हुई लेक पर खेला जा रहा है. ये लेक बर्फ की तीन लेयर से जम जाती है और फिर स्नो होने से ये कवर हो जाती है. ये लेक 200 टन से अधिक का भार झेल सकती है. इसीकिए ये एरिया क्रिकेट के लिहाज से बिल्कुल सही है. वहीं क्रिकेट पिच आर्टिफिशियल टर्फ कारपेट से बनाई जाएगी.

खिलाड़ी यहां -20 डिग्री सेल्सियस में मैच खेलेंगे. इस चैलेंज में दो टी-20 मैच खेले जाएंगे, जिसके लिए दो टीमें बनाई गई है. पहली टीम अफरीदी इलेवन टीम रॉयल्स और दूसरी सहवाग इलेवन बैडरट्ट प्लेस डायमंड्स होगी.

अफरीदी इलेवन: जैक कैलिस, ग्रैम स्मिथ, डेनियल विट्टोरी, ग्रांट इलियट, नैथन मैक्कलम, ओवेस शाह, मोंटी पनेसर, शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर, अब्दुल रज्जाक, मैट प्रियोर, एडन एंड्रयू,

सहवाग इलेवन: वीरेंद्र सहवाग, अजित अगरकर, माइकल हसी, मोहम्मद कैफ, जहीर खान, एंड्रयू साइमंड्स, तिलकरत्ने दिलशान, रोहन जैन, महेला जयवर्धने, लसिथ मलिंगा, रमेश पोवार, मिथुन मन्हास.