view all

आईसीसी वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर: वेस्टइंडीज ने दर्ज की चौथी जीत

बारिश बाधित मैच में वेस्‍टइंंडीज ने नीदरलैंड को 54 रन से हराया

FP Staff


वेस्टइंडीज ने एविन लुईस की शानदार पारी की बदौलत आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप ए मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर नीदरलैंड को 54 रन से हराकर चौथी जीत दर्ज की.  इस हार के साथ नीदरलैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जबकि संयुक्त अरब अमीरात ने सुपर सिक्स का अंतिम स्थान हासिल किया.ग्रुप ए से वेस्टइंडीज, आयरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात जबकि ग्रुप बी से जिम्बाब्वे, स्काटलैंड और अफगानिस्तान सुपर सिक्स में पहुंच गए.

एविन, मार्लोन और पावेल की अर्धशतकीय पारी

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने मैन आॅफ द मैच रहे एविन लुईस के 84 रन, मार्लोन सैमुअल्स के 73 रन, रोवमैन पावेल के 52 रन और क्रिस गेल के 46 रन की बदौलत 48 ओवर में छह विकेट गंवाकर 309 रन बनाए. बारिश से प्रभावित इस मैच में नीदरलैंड को 28.4 ओवर में 222 रन का लक्ष्य मिला. टीम 28.4 ओवर में छह विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी. उसके लिए वेसले बारेसी ने 64 और रेयान टेन डोएशटे ने नाबाद 67 रन बनाए.

आयरलैंड ने यूएई को हराया

इसी ग्रुप में एक अन्य मैच में आयरलैंड ने डकवर्थ लुईस पद्धति से संयुक्त अरब अमीरात पर 226 रन से जीत दर्ज की. मैन आॅफ द मैच पॉल स्टरलिंग की 126 रन की शतकीय पारी की बदौलत आयरलैंड ने 44 ओवर में छह विकेट गंवाकर 313 रन बनाए. उसके लिए विलियम पोटरफील्ड ने 92 और केविन ओ ब्रायन ने 50 रन का योगदान दिया.

संयुक्त अरब अमीरात को 44 ओवर में 314 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम 29.3 ओवर में महज 91 रन पर सिमट गई. लेकिन इसके बावजूद वह सुपर सिक्स में पहुंचने में सफल रही