view all

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर : वेस्टइंडीज की जीत में चमके गेल और हेटमायर

वेस्टइंडीज ने आईसीसी विश्व कप क्वालिफायर्स ग्रुप ए के मैच में आज यहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 60 रन से हराकर दो अंक हासिल किए

FP Staff

सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (123) और युवा बल्लेबाज शिमरेन हेटमायर (127) की शतकीय पारियों तथा कप्तान जेसन होल्डर के पांच विकेट की बदौलत वेस्टइंडीज ने आईसीसी विश्व कप क्वालिफायर्स ग्रुप ए के मैच में आज यहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 60 रन से हराकर दो अंक हासिल किए.

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 357 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद संयुक्त अरब अमीरात को छह विकेट पर 297 रन पर रोक दिया. गेल का यह अंतरराष्ट्रीय मैचों में 23वां शतक था. उन्होंने 91 गेंद की अपनी पारी में 11 छक्के और सात चौके लगाए. गेल और हेटमायर ने दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की. अपना पहला शतक लगाने वाले मैन ऑफ द मैच हेटमायर ने 93 गेंद की पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाए.


रमीज शहजाद ने लगाया नाबाद शतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम के लिए रमीज शहजाद ने नाबाद 112 रन की पारी खेली लेकिन यह टीम की जीत के लिए काफी नहीं था. शैमान अनवर ने भी 64 रन बनाए. दोनों के बीच 144 रन की साझेदारी को वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज होल्डर (53 रन पर पांच विकेट) ने अनवर को आउट कर तोड़ा. ग्रुप के एक अन्य मैच में आयरलैंड ने कप्तान विलियम पोटरफिल्ड के 111 रन की बदौलत पपुआ न्यू गिनी(पीएनजी) को चार विकेट से शिकस्त दी.

सलामी बल्लेबाज टीपी उरा के 151 रन की शानदार पारी के बाद भी पीएनजी की टीम ने 50 ओवर में 235 रन ही बना सकी. आयरलैंड ने 49.1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर दिया.