view all

ICC Women's World T20, India vs Pakistan : मिताली राज के दम पर भारत को मिली टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत

भारत अब ग्रुप बी में चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है. पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है और उसके आगे बढ़ने की राह मुश्किल हो गई है

FP Staff

पाकिस्तान ने जब बोर्ड पर 133 रन टांग दिए तो भारत ने भी बल्लेबाजी क्रम में तब्दीली करते हुए अनुभवी मिताली राज को पारी के आगाज के लिए भेज दिया. भारत की रणनीति कारगर रही. मिताली राज (56) की संयमभरी पारी के दम पर भारत ने आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया. भारत अब ग्रुप बी में चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है. पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है और उसके आगे बढ़ने की राह मुश्किल हो गई है. भारत अपना अगला मैच 15 नवंबर को आयरलैंड से खेलेगा.

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 133 रन बनाए जो उसका भारत के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक स्कोर भी है. पाकिस्तानी पारी को संवारने वाली बिस्माह मारूफ (49 गेंदों पर 54) और निदा दार (35 गेंदों पर 52) ने हालांकि विकेट को नुकसान पहुंचाया जिससे कारण उसकी टीम को दो बार पांच रन की पेनल्टी लगी.


इस तरह से भारतीय पारी दस रन से शुरू हुई. मिताली राज (47 गेंदों पर 56 रन) और स्मृति मंधाना (28 गेंदों पर 26 रन) ने इन दस रन की मदद से पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में जीत की नायिका रही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 14 रन बनाए जिससे भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट पर 137 रन बनाकर जीत दर्ज की.

आठवें ओवर में भारत 50 रन के पार पहुंचा

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी लाइन अप में बदलाव किए थे, लेकिन आज अनुभवी मिताली ही पारी की शुरुआत करने के लिए उतरीं. पिछले छह मैचों में दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रही मंधाना ने भी उनका पूरा साथ दिया. इन दोनों ने सहजता से रन बटोरे. अमूमन क्रीज पर पांव जमाने में थोड़ा समय लेने वाले मिताली ने डायना बेग के पहले ओवर में चौका जड़कर अपने इरादे जतला दिए थे, जबकि मंधाना ने एनम अमीन के अगले ओवर में दो खूबसूरत चौके लगाकर अपना आत्मविश्वास जगाया. मिताली ने अमीन और आलिया रियाज पर दो-दो चौके जमाए जिससे आठवें ओवर में भारत 50 रन के पार पहुंचा.

16वां अर्धशतक लगाया मिताली राज ने

मंधाना विश्व टी20 में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाने में सफल रहीं, लेकिन इसके तुरंत बाद वह डीप स्क्वायर लेग पर कैच दे बैठीं. उनका स्थान लेने के लिए आई युवा जेमिमा रोड्रिग्स भी अपनी ख्याति के अनुरूप स्ट्रोक नहीं खेल पाईं और 21 गेंदों पर 16 रन बनाकर निदा डार को वापस कैच देकर पवेलियन लौटीं. मिताली ने हालांकि रन बटोरने जारी रखे और अमीन पर मिडविकेट क्षेत्र में चौका जड़कर 42 गेंदों पर अपना 16वां अर्धशतक पूरा किया. डायना बेग की गेंद पर जब उन्होंने डीप मिडविकेट पर कैच दिया तब भारत को 14 गेंदों पर केवल सात रन की दरकार थी. मिताली ने अपनी पारी में सात चौके लगाए. हरमनप्रीत के साथ वेदा कृष्णमूर्ति आठ रन बनाकर नाबाद रहीं. मिताली को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.।

पाकिस्तान को लगे शुरुआती झटके

इससे पहले बिस्माह और निदा ने भारत के लचर क्षेत्ररक्षण का फायदा उठाकर चौथे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की और पाकिस्तान को शुरुआती झटकों के बावजूद चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. भारत की तरफ से पूनम यादव (22 रन देकर दो विकेट) और दयालन हेमलता (34 रन देकर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहीं. भारत ने पाकिस्तान का शीर्ष क्रम लड़खड़ाने में देर नहीं लगाई. मध्यम गति की गेंदबाज अरुधंति रेड्डी के पहले ओवर में ही आयशा जफर (शून्य) ने अपना विकेट इनाम में दिया, जबकि उनका स्थान लेने के लिए उतरी उमैमा सोहेल (03) को जेमिमा ने सीधे थ्रो पर रन आउट किया.  पाकिस्तान की कप्तान जवेरिया खान (17) गेंदबाजों पर हावी होकर खेलने का प्रयास कर रही थीं, लेकिन बिस्माह के साथ रन लेने की गफलत के कारण वह रन आउट हो गई.

बिस्माह और निदा डार ने खेली अर्धशतकी पारी

पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 30 रन हो गया. इसके बाद बिस्माह और निदा डार ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली. आक्रामक होकर खेल रही निदा को 15 और 29 रन के निजी योग पर जीवनदान मिला. पहले वेदा कृष्णमूर्ति ने और फिर पूनम यादव ने उनका आसान कैच छोड़ा. दोनों अवसरों पर गेंदबाज राधा यादव थीं. पूनम ने इसके बाद अपनी ही गेंद पर बिस्माह का भी कैच टपकाया. तब वह 28 रन पर खेल रही थीं. उन्होंने इस पूरा फायदा उठाकर अरुंधति पर लगातार दो चौके लगाकर पाकिस्तान का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. बिस्माह ने 44 गेंदों पर अपने करियर का सातवां अर्धशतक पूरा किया. उन्हें हेमलता ने 19वें ओवर में कृष्णमूर्ति के हाथों कैच कराया. बिस्माह ने चार चौके लगाए. निदा ने अगली गेंद को मिडविकेट पर छह रन के लिये भेजकर अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. हरमनप्रीत ने हालांकि अगली गेंद पर उनका कैच लेने में गलती नहीं की. निदा की पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं. पूनम ने भी अपने दोनों विकेट पारी के अंतिम ओवर में लिए.

(एजेंसी इनपुट के साथ)