view all

आईसीसी महिला विश्व कप 2017 India Vs England: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

भारत इंग्लैंड का मैच शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से

FP Staff

भारतीय टीम को,आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में ही खिताब के प्रबल दावेदार और मेजबान इंग्लैंड की कड़ी चुनौती का सामना करेगी.

भारत का हाल में प्रदर्शन अच्छा रहा है. उसने साउथ अफ्रीका में चार देशों के टूर्नामेंट में मेजबान देश को आठ विकेट से हराकर खिताब जीता था. मिताली राज की अगुवाई वाली टीम इंग्लैंड के खिलाफ भी ऐसा प्रदर्शन बरकरार रखकर जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करने के लिये प्रतिबद्ध है.


जहां तक दो बार के चैंपियन इंग्लैंड की बात है तो उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वह भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती माना जा रहा है. इंग्लैंड ने इससे पहले दोनों अवसरों जब विश्व कप की मेजबानी की तब वह चैंपियन बना. अनुभवी सराह टेलर ने लंबे विश्राम लेने के बाद वापसी की है.

लाइव टेलिकास्ट

इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा

मैच का वक्त

मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच मैच डर्बी में खेला जाएगा. हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होगा.