view all

आईसीसी महिला विश्व कप 2017: इस टूर्नामेंट का इतिहास भी जान लीजिए, काफी रोमांचक है

शनिवार से शुरू हो रहा है आईसीसी महिला विश्वकप

FP Staff

इस शनिवार से शुरू हो रहा है महिला क्रिकेट का महाकुंभ. आईसीसी महिला विश्व कप के बारे क्या है जरुरी बातें जो आपको पता होना चाहिए. बता रहा है फर्स्टपोस्ट.

इतिहास


2017 विश्व कप

>

क्या नए बदलाव है?

जीत की कीमत

आईसीसी के 2006 में महिला क्रिकेट को अपने हाथों में लेने के बाद यह तीसरा विश्व कप है. 2017 की इनामी राशि को इस साल 20 लाख कर दिया. यह रिकॉर्ड बढ़ोतरी 2013 के विश्वकप की इनामी राशि का 10 गुना है.

टीमों की मजबूती

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में माना जा रहा है. उसके अलावा मेजबान इंग्लैंड भी दिग्गजों की पसंद है. 18 वनडे मैचों में से 16 जीतने वाली भारतीय टीम से भी उम्मीद हैं.

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम संतुलित है. उसने टीम में आमांडा जेड वैलिंगटन और ऑल राउंडर ऐशले गार्डनर को जगह दी है. साथ ही टीम में एलिस पेरी जैसी ऑल राउंडर है. कप्तान मेग लेनिंग टीम को एक बार फिर खिताब जिता सकती हैं.

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने विश्वकप के चार फाइनल खेले हैं पर एक ही बार टीम खिताब जीत पाई है. सूजी बेट्स की कप्तानी में खेल रही टीम इस बार खिताब जीतने चाहेगी. ली ताहुहु की गेंदबाजी और मिडल ऑडर में सोफी डीवाइन की घातक बल्लेबाजी टीम को जीत दिला सकती है.

भारत

अपने पिछले दो टूर्नामेंट को जीतने का बाद भारतीय टीम अपनी तैयारियों से संतुष्ट है. हालांकि टीम को विश्वकप क्वालिफायर खेलने पड़े थे. टीम अब सिर्फ कप्तान मिताली राज और झूलन गोस्वामी पर निर्भर नहीं है. टीम में हरमनप्रीत कौर और शिखा पांडेय जैसे युवा खिलाड़ी हैं जो अपने बलबूते टीम को जीत दिला सकते हैं.

इंग्लैंड

अपने दिग्गज खिलाड़ी चार्लोट एडवर्ड और लीडिया ग्रीनवे के जाने का बाद से इंग्लैंड की टीम मुश्किलों का सामना कर रही है. हेदर नाइट की टीम को हालांकि घरेलू मैदानों पर खेलने का फायदा मिलेगा. टीम को टी20 विश्वकप की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं एन्या श्रबसोल से उम्मीदें होंगी. टीम में महीनों बाद वापसी कर रही सारा टेलर से भी टीम को उम्मीदें होंगी.

वेस्ट इंडीज

टी20 विश्व कप में सबको चौंका कर चैंपियन बनने वाली वेस्ट इंडीज अभी तक वनडे में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाई है. फिर भी, ऑलराउंडर स्टेफनी टेलर के साथ जो 2016 के आईसीसी टीम की कप्तान के तौर पर नामित किया गया था टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. टीम में हैली मैथ्यूज और डायंड्रा डॉटिन जैसी प्रतिभाएं हैं जिनसे उम्मीदें  हैं.

साउथ अफ्रीका

मैरिज़ेन केप और शाबानिम इस्माइल की मजबूत गेंदबाजी के साथ, दक्षिण अफ्रीका किसी भी टीम को हरा सकता है. उनकी बल्लेबाजी 18 वर्षीय लौरा वोलवार्ड्ट पर निर्भर करती है जिसके दम पर वह सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे.

पाकिस्तान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से सुधार करने वाली टीमों में से एक है पाकिस्तान. वेस्ट इंडीज़ को वॉर्मअप मैच में जैसे पाकिस्तान ने हराया उससे उसने दिखा दिया कि वह कमजोर टीम नहीं है. यदि परिस्थितियों स्पिनरों के पक्ष में होती हैं तो चाहिए सना मीर की टीम मजबूत दावेदार बनकर सामने आ सकती है.

श्रीलंका

श्रीलंका 2013 के विश्व कप के अपने प्रदर्शन को किसी भी टूर्नामेंट में दोहरा नहीं पाई है. नए कोच हेमंत देवप्रिया के साथ इनोक राणावीरा की टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. टीम के लिए अच्छी खबर यह कि पूर्व कप्तान शशिकला सिरीवर्दने चोट के बाद वापसी के कर रही हैं.