view all

रैंकिंग में पिछड़ी मिताली, तीसरे स्थान पर पहुंची

आॅस्ट्रेलिया की एलिस पैरी आईसीसी महिला एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई हैं

FP Staff

इसी महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में औसत प्रदर्शन के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज आईसीसी महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग में फिसल गई हैं. मिताली वनडे बल्लेबाजी  रैंकिंग में गिरकर 707 रेटिंग के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई. मिताली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 45 रन, दूसरे वनडे में 20 रन और तीसरे वनडे में मात्र 4 रन ही बना पाई, जिसका नुकसान उन्हें अपनी  रैंकिंग गवां कर चुकाना पड़ा.

भारतीय कप्तान को पछाड़ कर आॅस्ट्रेलियाई आॅलराउंडर एलिस पैरी 725 रेटिंग के साथ विश्व की शीर्ष महिला बल्लेबाज बन गई हैं. पैरी वनडे क्रिकेट में आॅलराउंर रैंकिंग में शीर्ष पर पहले से ही काबिज है और अब वे अपने करियर में पहली बार वनडे क्रिकेट की शीर्ष बल्लेबाज भी बन गई हैं.


मिताली पिछले साल अक्टूबर में बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थी और उनके नीचे खिसकने के बाद आॅस्ट्रेलिया की मेग मेग लनिंग दूसरे स्थान पर आ गई हैं. वहीं हरमनप्रीत कौर 660 रेटिंग के साथ सातवें पायदान पर हैं.गौरतलब है कि अक्टूबर में मिताली ने मेग लनिंग को पछाड़कर नंबर एक बल्लेबाजी बनी थी