view all

ICC Women's World T20: इस टीम के साथ होगी भारत की सेमीफाइनल में भिड़ंत

लगातर चार जीत हासिल करके शान के साथ सेमीफाइनल में पहुंची है हरमनप्रीत कौर की टीम

FP Staff

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबलों का लाइन अप तय हो गया है. भारतीय टीम ने यूं तो शुक्रवार को अपना लगातार चौथा मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली थी लेकिन उसकी मुकाबला किस टीम के साथ होगा यह तय नहीं हुआ था. वहीं सेमीफाइनल मे पहुंचने वाली दूसरी टीम यानी ऑस्ट्रेलिया की विरोधी टीम की तस्वीर भी साफ नहीं हो सकी थी.

भारतीय टीम चार जीत के साथ ग्रुप बी में टॉप पर रही वहीं ग्रुप ए में वेस्टइंडीज की इंग्लैंड पर चार विकेट्स से जीत के साथ ही अब सेमीफाइनल मुकाबलों की तस्वीर साफ हो गई है. अब इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 22 नबंबर यानी गरुवार को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच 23 नबंबर यानी शुक्रवार को खेला जाएगा.


 

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अपराजित रही है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना जोरदार फॉर्म में हैं.

भारत ने अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात देकर अपने अभियान का आगाज किया था. इसके बाद पाकिस्तान, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को भी मात दी.

ऐसे मे इंग्लैंड के सामने भारतीय टीम को ही फेवरिट माना जा सकता है.