view all

ICC Women's World T20: स्मृति मंधाना की पारी ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 47 रन से मात देकर हासिल की है लगातार चौथी जीत

FP Staff

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 47 रन से मात देकर भारत ने लगातार चौथी जीत तो दर्ज की ही साथ ही उसकी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड्स को फिर से लिख दिया.

सलामी बल्लेबाज मंधाना ने कंगारुओ के खिलाफ 55 गेंदों पर 83 रन की अपनी पारी में 9 चौके और तीन छक्के तो जड़े ही साथ ही वह अब भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज भी बन गई हैं.


 

मंधाना ने 31 गेंदों में यह अर्द्धशतक जड़ा. मंधाना ने सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ने में अपनी ही कप्तान हरमनप्रीत कौर का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया जो उन्होंने इसी वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था. हरमनप्रीत ने 33 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी.

इस पारी के साथ ही समृति मंधाना टी 20 क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले तीसरी भारतीय बल्लेबाज भी बन गी हैं. मंधाना से पहले भारत के लिए यह कारनामा मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने हासिल किया है.