view all

highlights, Ind vs Eng, Women's World T20 2018, 2nd Semi-final : इंग्लैंड ने भारत को मात देकर फाइनल में बनाई जगह

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 112 रनों पर ही तीन गेंदे रहते ऑल आउट हो गई

FP Staff

England Women vs India Women (T20)

India Women 112/10 (19.3)R/R: 5.74
England Women 116/2 (17.1)R/R: 6.75
08:18 (IST)

42 गेंदों में 51 रनों की पारी के लिए एमी ऐलेन जोन्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जोन्स ने बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया

08:16 (IST)

भारतीय बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे. वहीं गेंदबाद भी कुछ कमाल नहीं कर सके. इंग्लैंड ने हर वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करके यह जीत हासिल की है. वर्ल्ड कप 2017 के फाइनल के बाद एक बार फिर भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया. 

08:13 (IST)

अनुजा पाटिल के ओवर की पहली गेंद पर ही चौका जड़ कर इंग्लैंड ने एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. भारत का सफर सेमीफाइनल में ही खत्म हो गया और उसके जीत के चलते आ रहे सिलसिले पर भी ब्रेक लग गया

08:08 (IST)

पूनम यादव की गेंद पर चौका जड़ कर जोन्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया. 42 गेदों में चार चौके जड़ कर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. इंग्लैंज अब जीत से दो ही रन दूर है

08:05 (IST)

दीप्ति शर्मा की गेंद पर स्काइवर ने मिड ऑप की ओर चौका जड़ा, भारत मैच से अब लगभग बाहर हो चुका है. कप्तान हरमनप्रीत की हर कोशिश नाकाम होती दिख रही है

08:01 (IST)

15वां करने के लिए हमनप्रीत कौर ने जेमिमा को गेंद थमाई, भारत इस समय हर विकल्प अपना रहा है ताकी मैच में किसी तरह वापसी की जा सके. ओवर में छह रन हासिल किए इंग्लैंड ने

07:56 (IST)

अनुजा पाटिल के ओवर की शुरुआत जोन्स ने चौके के साथ की, पाटिल की स्लो गेंद को जोन्स ने डीप स्कावर लेग की और खेला और चौका जड़ा. भारतीय गेंदबाज शुरुआत के बाद अब तक इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकाम रहे हैं  

07:49 (IST)

स्काइवर और जोन्स ने पारी को संभाल लिया है, दोनों के बीच 42 गेंदो में 50 रन की साझेदारी हो चुकी है. डैनिय व्याट के जाने के बाद दबाव पड़ने पर दोनों ने धीमी बल्लेबाजी की हालांकि मौका मिलते ही दोनो नें बड़ शॉट खेलना शुरू कर दिया

07:44 (IST)

पूनम यादव की गेंद पर स्काइवर ने गैप बनाकर चौका जडा,  डीप मिड विकेट और लॉन्ग ऑन के बीच गैप निकालकर शॉट खेला, मंधाना ने डाइव लगाकर रोकने की कोशिश की लेकिन नाकम रहीं. 

07:41 (IST)

पिछले पांच ओवर में इंग्लैंड की ओर से कोई बाउंड्री नहीं निकली है, हालांकि भारत को इस बात से ज्यादा विकेट हासिल करने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि भारत के पास जीत हासिल करने का यही एक तरीका है

07:32 (IST)

इंग्लैंड की रनों की गति ओर धीमी हो गई है. दो विकेट खोने के बाद ही टीम दबाव में दिखने लगी है. भारत के पास अच्छा मौका है कि यहां विकेट हासिल करके दबाव ओर बढ़ाया जाए

07:26 (IST)

पहले पांच ओवर में ही भारत को दूसरी सफलत हो गई है. ओपनिंग बल्लेबाज जैनिय दीप्ति शर्मा का शाकर बनीं. उनकी गेंद पर बाउंड्री पर डैनियल जेमिमा को कैच थमा बैठी. बारत को हां कुछ और विकेट की जरूरत ताकी दबाव बनाया जा सके

07:19 (IST)

विकेटकीपर जोन्स क्रीज पर आई. इंग्लैंड की पारी का पहला छक्का निकला जोन्स के बल्ले से. राधा की गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेला और छक्का जड़ दिया. भारत इस तरह के शॉट खेलने का मौका देने की स्थिति में नहीं है

07:17 (IST)

इंग्लैंड को भारत ने शुरुआत से ही झटके देना शुरू कर दिया है, राधा यादव ने टैमी को चलका किया. राधा की गेंद पर स्वीप शॉट खेला टैी लेकिन गेंद हवा में उठ गी और मिड विकेट पर अरुणधती ने आसान कैच लपका. एक रन बनाकर टैमी वापस लौटीं

07:12 (IST)

इंग्लैंड ने धीमी शुरुआत की है, वह जानते हैं कि अहम यह है कि आप विकेट बचाकर चलें क्योंकि लक्ष्य बहुत ज्यादा बड़ा नहीं है और आसानी से चेज किया जा सकता है

07:05 (IST)

इंग्लैंड की पारी की शुरुआत हो चुकी है, ओपनर टैमी और डैनियल क्रीज पर आए हैं वहीं भारत की ओर से दीप्ति शर्मा शुरुआत कर रही है

06:59 (IST)

भारत की बल्लेबाजी में आज यह साफ दिखा कि वह पूरी तरह कुछ नामों पर ही टिकी है. ओपनिंग साझदारी के अलावा भारत के बल्लेबाज कोई बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रहे, सेमीफाइनल मुकाबले में 113 रनों का लक्ष्य काफी नहीं है. अब जिम्मेदारी भारतीय गेंदबाजों पर होगी कि वह इस लक्ष्य का बचाव करें 

06:56 (IST)

आखिरी ओवर में भारत ने आखिरी दो विकेट आसानी से खो दिए. एलेक्सस्टोन ने पहले अरुणधती को स्टंप करवाया और इसके बाद लंबे समय पर क्रीज पर टिकी दीप्ति शर्मा रन आउट हो गई

06:48 (IST)

अन्या की गेंद को राधा ने कवर्स पर खेलना चाहा लेकिन व्याट ने डायरेक्ट हिट के साथ उन्हें चलता किया. चार रन बनाकर वह वापस लौटीम. भारत के पास कुछ करने के लिए अब बहुत कुछ नहीं है, ना ओवर ना ही विकेट

06:43 (IST)

भारतीय बल्लेबाजी जैसे बिखर गई है और विकेटों की झड़ी लग गई है. अनुजा पाटिल के साथ ही भारत ने अपना सातवां विकेट खोया, पाटिल ने हेदर की गेंद को एकस्ट्र कवर की ओर खेलना चाहा लेकिन विनफील्ड ने कौच लपक कर उन्हें पहली ही गेंद पर चलता किया

06:37 (IST)

हरमनप्रीत कौर आउट होकर वापस लौटीं, भारतीय टीम को बड़ा झटका. दबाव में आकर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हुईं हरमनप्रीत कौर. भारत के लिए अब मुश्किलें बढ़ चुकी हैं 

06:33 (IST)

वेदा कृष्णमूर्ति आकर क्रीज पर टिक भी नहीं पाई और क्रिस्टी ने उन्हें चलता किया, क्रीज के बाहर आकर स्वीप शॉट खेलना चाह रही थी वेदा लेकिन टॉप एज के साथ ही गेंद विकेटकीपर जोन्स के हाथों में गई और वेदा बिना खाता खोले वापस लौटीं

06:29 (IST)

भारत को एक और बड़ा झटका, जेमिमा वापस लौटीं एक और अहम साझेदारी का मौका चूकीं भारतीय टीम. जेमिमा ने पॉइंट की ओर खेला, पहला रन लेने के बाद वह दूसरा रन पूरा नहीं कर पाईं, उन्होंने जाइव करके खुद को सुरक्षित करने की कोशिश की लेकिन बियोमोंट के थ्रो के सामने नहीं टिक पाईं, 26 रन बनाकर वापस लौटीं

06:24 (IST)

पिछले ओवर की आखिरी दो गेंद में चौके के बाद हरमनप्रीत ने 13वें ओवर की शुरुआत छक्के के साथ की, अपने जाने माने अंदाज में क्रीज से बाह आईं और लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ा, भारतीय पारी अब संभलती दिख रही है

06:22 (IST)

आखिरकार बाउंड्री का सूखा खत्म हुआ, जेमिमा ने तातक के साथ बॉल को कट किया और कवर और बैकवर्ड पॉइंट के बीच चौका जड़ा.लगभग साल ओवर बाद भारत के खाते में बाउंड्री

06:13 (IST)

दो विकेट गिरने के बाद भारत के रनरेट में कमी आई है. पिछले चार ओवर में टीम ने केवल 15 रन बनाए हैं वहीं एक विकेट भी खोया है. पिछले छह ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं आई है 

06:11 (IST)

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर मैदान पर आईं है, जेमिमा और कौर पहले भी अच्छी साझेदारियां कर चुकी हैं, उन्हें और टीम को भी ऐसे ही कुछ फिर से करने की जरूरत है

06:07 (IST)

कप्तान हेदर नाइट ने टीम को दिलाई दूसरी सफलता, तानिया भाटिया को 11 रन के नीजी स्कोर पर वापस भेजा, तानिया के टॉप एज के बाद मिड ऑन पर स्काइवर ने आसान कैच लपका और पारी का अंत किया

06:03 (IST)

भारत इस समय वनडे कप्तान मिताली राज की कमी महसूस कर रहा है जो इस तरह के स्लो पिच अच्छा प्रदर्शन करती, जेमिमा और तानिया को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत है

05:56 (IST)

भारत को पहला झटका, स्मृति मंधाना वापस लौटीं. भारत के लिए ये बड़ा झटका है. एक्लेसस्टोन की गेंद पर पुल शॉट खेलना चाहती थी लेकिन कॉट एंड स्टंप हुई. 32 गेंदो में 34 बनाकर वापस लौटीं मंधाना

लेटेस्ट अपडेट - भारतीय टीम 112 रनों पर ऑल आउट हो गई

अभी तक हर मैच में एकतरफा प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सामने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में उस इंग्लैंड की चुनौती होगी, जिसने एक साल पहले भारत को वनडे विश्व कप का खिताब जीतने से रोका था. भारत अगर जीतता है तो वह पहली बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनाएगा. भारतीय समयानुसार ये मैच शुक्रवार की सुबह खेला जाएगा.


भारत की कोशिश पिछले साल विश्व कप फाइनल में मिली हार की कड़वी यादों को खत्म करने की भी होगी. इंग्लैंड ने 50 ओवरों के विश्व कप के रोमांचक फाइनल में भारतीय टीम को नौ रन से हराया था. इस टूर्नामेंट से हालांकि भारत में महिला क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत हुई