view all

ICC Women's World T20: तो इन चार टीमों के बीच होगी सेमीफाइनल की जंग, जानिए भारत करेगा किसका सामना

अभी यह तय होना बाकी है कि कौन सी टीम अपने ग्रुप से नंबर 1 और नंबर 2 टीम के तौर पर सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी

FP Staff

महिला वर्ल्ड टी20 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है. 16 मैच खेले जाने के बाद इस टूर्नामेंट की अंतिम चार टीमें तय हो गई हैं. अंतिम चार में पहुंचने वाली टीमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज हैं. ग्रुप बी में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 6-6 अंकों के साथ सेमीफाइनल का सफर तय किया है वहीं ग्रुप ए में वेस्टइंडीज 6 अंक और इंग्लैंड 5 अंक के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटवा चुकी हैं.


लेकिन अभी यह तय होना बाकी है कि कौन सी टीम अपने ग्रुप से नंबर 1 और नंबर 2 टीम के तौर पर सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी. इसके लिए ग्रुप बी में अपने अंतिम लीग में मैच में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच आज भिड़ंत होगी. वहीं ग्रुप ए में 18 नवंबर को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत होगी

सेमीफाइनल दौर 23 नवंबर से शुरू हो रहा है. पहला सेमीफाइनल ए ग्रुप ए की टॉप टीम और ग्रुप की दूसरे नंबर की टीम के बीच होगा जो कि रात के डेढ़ बजे से खेला जाएगा, इसलिए भारतीय समय के मुताबिक ये 23 नवंबर होगा. इसी दिन दूसरा सेमीफाइनल बाकी दोनों टीमों के बीच होगा सुबह के 5.30 से खेला जाएगा, भारतीय समय के मुताबिक ये मैच भी 23 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं फाइनल मुकाबला 25 नवंबर को सुबह के 5.30 से खेला जाएगा.