view all

ICC Women's World T20: डॉटिन के सामने ढेर हुई बांग्लादेशी टीम, जीत के साथ हुआ मेजबान का आगाज

वेस्टइंडीज की सबसे अनुभवी गेंदबाज डिएंड्रा डॉटिन की शानदार गेंदबाजी के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज टिक नहीं पाए

FP Staff

महिला टी20 वर्ल्डकप की मेजबानी कर रही वेस्टइंडीज की टीम ने टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया. अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 60 रनों से मात दी. वेस्टइंडीज की सबसे अनुभवी गेंदबाज डिएंड्रा डॉटिन की शानदार गेंदबाजी के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज टिक नहीं पाए. डॉटिन ने पांच रन देकर पांच विकेट हासिल किए. शुक्रवार देर रात खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान और मौजूदा चैंपियन विंडीज निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन ही बना सकी. हालांकि इसके बावजूद वह अपनी घातक गेंजबाजी के बदौलत मैच जीतने में कामयाब रही. वेस्टइंडीज गेंदबाजों के सामने बांग्लदेशी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और 14.4 ओवर में 46 रन पर ऑलआउट हो गई. बांग्लादेश की कोई भी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच पाई. बांग्लादेश की ओर से फरजाना हक ने सर्वाधिक आठ रन बनाए.

विंडीज के लिए डॉटिन के अलावा शकीरा शेल्मेन ने दो और कप्तान स्टेफनी टेलर ने एक विकेट चटकाए. इससे, पहले मेजबान विंडीज की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 तक ही पहुंच पाई. 50 रन के अंदर अपने पांच विकेट गंवाने के बाद काइसिया नाइट ने 24 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया. बांग्लादेश के लिए जहांआरा आलम ने तीन, रूमाना अहमद ने दो और कप्तान सलमा खातून तथा खादिजा तुल कुबरा ने एक-एक विकेट लिए.