view all

आईसीसी महिला वर्ल्डकप: न्यूजीलैंड को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

मिताली राज बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

FP Staff

भारत ने न्यूजीलैंड को 186 रनों से हराकर आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच डर्बी में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 के करो या मरो मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 265 रन बनाए और न्यूजीलैंड की टीम को 266 रनों का लक्ष्य दिया.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 25.3 ओवर में 79 रन पर ही ढेर हो गई. इस तरह भारत ने 186 रनों से यह अहम मुकाबला जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.


न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ओवर में ही उसका पहला विकेट गिर गया. 1.1 ओवर में शिखा पांडे ने सूजी बेट्स (1) को वेदा कृष्णमूर्ति के हाथों कैच करा दिया. तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर झूलन गोस्वामी ने अपनी ही बॉल पर रशेल प्रीस्ट (5) को कैच करते हुए न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा दिया.

इससे पहले टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 265 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से मिताली राज ने अपने वनडे करियर का छठा शतक जमाया. मिताली ने 109 रनों की पारी खेली जबकि वेदा कृष्णमूर्ति ने 70 और हरमनप्रीत कौर ने 60 रनों की शानदार पारियां खेली.भारत ने आखिरी 60 बॉल पर 90 रन बनाए.

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही 3.5 ओवर में ली तामुहु की बॉल पर पूनम राउत (4) को केटी मार्टिन ने कैच कर लिया.दूसरा विकेट स्मृति मंधाना (13) का रहा. जो 7.4 ओवर में 21 के स्कोर पर हेनान रोवे की बॉल पर बोल्ड हो गईं.तीसरे विकेट के लिए न्यूजीलैंड की टीम को काफी इंतजार करना पड़ा. हरमनप्रीत (60) आउट होने वाली तीसरी प्लेयर रहीं.

हरमन 35.1 ओवर में कास्पेरेक की बॉल पर उन्हीं को कैच दे बैठीं. एक रन बाद ही टीम का चौथा विकेट भी गिर गया. जब रोवे की बॉल पर दीप्ति शर्मा (0) को प्रीस्ट ने कैच कर लिया.आखिरी ओवर में तीन विकेट गिरे. पांचवां विकेट मिताली राज (109) का रहा.छठे विकेट के रूप में वेदा कृष्णमूर्ति (70) आउट हुईं. शिखा पांडे (0) मैच की आखिरी बॉल पर आउट हुईं.

इस मैच में भारतीय कप्तान मितानी राज ने शानदार बैटिंग करते हुए सेंचुरी लगाई. उन्होंने अपने 100 रन 116 बॉल पर पूरे किए. ये उनके वनडे करियर की छठवीं और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली सेंचुरी रही.