view all

तीसरी बार शक के घेरे में आया पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद हफीज का एक्शन

इससे पहले दो बार संदिग्ध एक्शन के चलते लग चुकी है पाबंदी, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में तीसरी बार हुई शिकायत

FP Staff

पाकिस्तान टीम ने पिछले कुछ समय में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.  श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम की है. लेकिन टीम के फैंस के लिए  खबर अच्छी नहीं है. पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज के गेंदबाजी एक्शन को फिर संदिग्ध पाया गया है. उनके करियर में तीसरा मौका है जब संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई है. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान हफीज के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया. अब हफीज को 14 दिनों के अंदर एक्शन टेस्ट देना होगा.

हालांकि जब तक टेस्ट का रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक हफीज गेंदबाजी कर सकेंगे. हफीज का गेंदबाजी एक्शन आईसीसी के नियमों के मुताबिक नहीं पाया जाता तो उनके गेंदबाजी करने पर पाबंदी भी लग सकता है. तीसरे वनडे के बाद आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ‘मैच अधिकारियों ने पाकिस्तान टीम को रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में 37 साल के हफीज के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया है.‘ यह पहली बार नहीं है जब हफीज संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए दोषी पाए गए हैं. दिसंबर 2014 में हफीज पर गेंदबाजी करने पर बैन लग गया था.


हफीज पर 2014 में लगा बैन लगभग पांच महीने तक रहा था. अप्रैल 2015 में उनको दोबारा गेंदबाजी करने की मंजूरी मिल गई थी. कुछ ही महीनों के बाद श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में हफीज का गेंदबाजी एक्शन फिर से संदिग्ध पाया गया और उन पर लगभग एक साल का बैन लग गया था. इसके बाद हफीज को नवंबर 2016 में फिर से गेंदबाजी करने की हरी झंडी मिल गई. लेकिन अब फिर से उनके एक्शन को संदिग्ध पाया गया है. अगर हफीज टेस्ट में पास नहीं होते तो उन्हें फिर से बैन झेलना पड़ सकता है. हफीज के नाम 50 टेस्ट में 52, 193 वनडे में 136 और 78 टी20 में 46 विकेट हैं.