view all

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2018 का न्यूजीलैंड में हुआ लांच

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप ट्रॉफी का दौरा एक दिसंबर से शुरू होगा और कई स्कूलों तथा क्लबों में ट्रॉफी जाएगी

Bhasha

न्यूजीलैंड में 13 जनवरी से तीन फरवरी तक होने वाले आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2018 का गुरुवार को अनावरण किया गया जिसमें 16 टीमें देश के चार शहरों में सात वेन्यू पर खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी.

कार्यक्रम में न्यूजीलैंड के खेलमंत्री ग्रांट राबर्टसन, आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन, न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट और टूर्नामेंट के ब्रांड दूत कोरे एंडरसन मौजूद थे.


रिचर्डसन ने इस मौके पर कहा , ‘आईसीसी अंडर 19 विश्व कप कई मायनों में खास है. इससे खिलाड़ियों को शीर्ष स्तर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के कैरियर में इसकी अहम भूमिका रही है. इससे आपसी तालमेल, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, दबाव में खेलने और खेलभावना के सबक मिलते हैं.’ उन्होंने कहा ,‘मैं खुशकिस्मत हूं कि विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट जैसे खिलाड़ियों के साथ यह टूर्नामेंट खेला.’

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप ट्रॉफी का दौरा एक दिसंबर से शुरू होगा और कई स्कूलों तथा क्लबों में ट्रॉफी जाएगी.