view all

आॅस्ट्रेलिया को मिला नया शेन वॉर्न, गेंदबाजी देखकर दिग्गज हैरान

खुद शेन वॉर्न ने लॉयड पोप की गेंदबाजी का वीडियो शेयर कर तारीफ की

FP Staff

जी हां, आॅस्ट्रेलिया को नया शेन वॉर्न मिल गया है, जो जल्द ही दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों को मैदान पर परेशान करता नजर आ सकता है. ये हैं लॉयड पोप, जिनकी गेंदबाजी देखकर इन्हें नया शेन वॉर्न माना जा रहा है. न्यूजीलैंड में चल रहे अंडर 19 विश्व कप में इनके द्वारा की जा रही गेंदबाजी के कारण ये अपने देश की सीनियर टीम में भी चर्चा का विषय बन गए हैं. 18 वर्ष के पोप ने इंग्लैंड को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 96 रन पर समेट कर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई.

लेग स्पिनर पोप ने 35 रन देकर 8 विकेट झटके, जो कि अंडर 19 विश्व कप में एक रिकॉर्ड है. क्वींस टाउन में खेले गए मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया ने 127 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन इंग्लैंड की टीम ने पोप के सामने घुटने टेकते हुए 96 रन ही बनाए.


मैच के बाद पोप ने कहा कि मुझे अपने देश के लिए खेलना हमेशा ही अच्छा लगता है. पोप के इस शानदार प्रदर्शन की तारीफ खुद शेन वार्न ने भी की.