view all

अब बढ़ती टी20 लीगों पर नकेल कसने को तैयार आईसीसी, बैठक में होगी चर्चा

आईसीसी की बैठक मंगलवार से शुरू हो रही है

Bhasha

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी की मंगलवार से शुरू हो रही सिलसिलेवार बैठकों में दुनिया भर में तेजी से बढती जा रही टी10 और टी20 लीगों पर नकेल कसने पर बातचीत की जाएगी. आईसीसी के कई सदस्यों ने आईपीएल की सफलता को देखते हुए अपनी अपनी टी20 लीगें शुरू कर दी. अफगानिस्तान ने अपनी टी20 लीग यूएई में कराने का फैसला किया. टी20 प्रारुप की बढती लोकप्रियता के बाद आईसीसी को अब टी10 लीग पर भी नजर रखनी होगी, जिसे पिछले साल मंजूरी दी गई थी. बैठक से पहले आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्यौफ एलार्डिस ने स्वीकार किया कि इस तरह की लीगों की तादाद बढ़ना जोखिम भरा है.


उन्होंने कहा कि हम बैठक में टूर्नामेंटों के नियमों, प्रतिबंधों और लीग के लिए खिलाड़ियों को छोड़ने जैसे मसलों पर बात करेंगे. इसके अलावा लीगों में मालिकाना ढांचा कैसा होगा जैसे मसलों पर भी बात की जाएगी. अलार्डिस ने कहा कि टी20 लीगों को आईसीसी से मान्यता मिलना अब कठिन होगा. उन्होंने कहा कि हर किसी के लिए हमारे दरवाजे खुले नहीं होंगे. भविष्य में मान्यता मिलना कठिन होगा और किसी भी टूर्नामेंट को घरेलू बोर्ड और आईसीसी दोनों से मान्यता लेनी होगी. पांच दिन तक चलने वाली बैठक में 2019 विश्व कप के बाद होने वाली पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के बारे में भी बात की जाएगी. आईसीसी की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक के रूप में इंदिरा नूयी पहली बार बैठक में भाग लेगी. भारत का प्रतिनिधित्व कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी करेंगे. यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे सीईओ राहुल जोहरी को अपना नाम वापिस लेना पड़ा है.