view all

अफगानिस्तान टेस्ट में शतकीय पारी का धवन को यहां हुआ फायदा

स बार रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा मिला है शिखर धवन को जो दस स्थान की छलांग लगाकर 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं

FP Staff

आईसीसी ने हाल ही में ताजा रैंकिंग जारी की है. इस बार रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा मिला है शिखर धवन को जो दस स्थान की छलांग लगाकर 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी रैंकिंग में फायदा मिला है.

शिखर को अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट में अपनी शकतीय पारी खेलने का फायदा मिला. इस पारी के साथ उन्होंने टेस्ट मैच के पहले दिन लंच से पहले शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे.


विजय ने भी 105 रन की पारी खेली थी जिससे वह छह पायदान ऊपर 23वें स्थान पर पहुंच गए.

भारतीय स्पिनर जडेजा भी एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट में छह विकेट लिए थे. तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (दो पायदान ऊपर 25वें) और उमेश यादव (दो पायदान ऊपर 26वें) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है.

अफगानिस्तान के बल्लेबाज हशमुतुल्लाह शाहिदी (111वें) तथा स्पिनर मुजीब उर रहमान (114वें) और राशिद खान (119वें) ने भी रैकिंग में जगह बनाई है. राशिद अभी टी20 अंतरराष्ट्रीय में शीर्ष रैंकिंग और वनडे में दूसरी रैंकिंग के गेंदबाज हैं.

भारत ने इस बीच टीम रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है.