view all

कितनी बदल गई है 2007 की विश्व विजेता टीम, जानिए उन खिलाड़ियों की कहानी

भारत ने साल 2007 में 24 सितंबर को ही पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था

FP Staff

साल 2007 में टी20 फॉर्मेट का पहला वर्ल्ड कप आयोजित हुआ. 50-ओवर के वर्ल्ड कप में शर्मनाक हार के बाद युवाओं से भरी भारतीय टीम ने साउछ अफ्रीका में जीत का डंका बजा दिया. इस बात को 11 साल हो चुके हैं. और 11 साल में बहुत कुछ बदल चुका है. जानिए अब कहां है और क्या कर रही है 2007 की ये विश्व विजेता टीम

1) महेंद्र सिंह धोनी - उस विश्व विजेता टीम के कप्तान धोनी इस समय सीमित ओवर भारतीय टीम का हिस्सा हैं हालांकि अब वह कप्तान की भूमिका में नजर नहीं आते. इसके बावजूद वह टीम को मेंटॉर करते जरूर दिखते हैं.


2) जोगिंदर शर्मा - पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में आखिरी रोमांचक ओवर में टीम को जीत दिलाने वाले जोगिंदर शर्मा को हरियाणा पुलिस में डीएसपी का पद दिया गया. वह इसमें उसी स्थान पर सेवा दे रहे हैं.

3) इरफान खान - फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट लेने वाले इरफान पठान कुछ समय बाद ही इंजरी और गिरते स्तर के कारण टीम से बाहर हो गए थे. 2011 में उनकी वापसी हुई लेकिन ज्यादा नहीं चल पाए. इस समय वह कमेंटेटर की भूमिका में नजर आते हैं वहीं वह जम्मु और कश्मीर के सेलेक्टर के तौर पर भी काम कर रहे हैं.

4) युवराज सिंह - टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ छह छक्के लगाकर सनसनी फैला देने वाले युवराज सिंह इसके बाद 2011 वर्ल्ड कप में भी छाए रहे. हालांकि कैंसर के कराण उन्हें मुश्किलें हुई लेकिन वह हार मानने को तैयार नहीं है. फिलहाल वह विजय हजारे ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से भारती टीम में वापसी की कोशिश में लगे हैं.

5) एस श्रीसंत - टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में उस आखिरी कैच को लपक कर श्रीसंत ने देश को जश्न मनाने का मौका दिया. इसके बाद 2013 आईपीएल में वह फिक्सिंग में फंसे. श्रीसंत ने फिर बॉलीवुड का रुख किया और कुछ फिल्मों में भी काम किया. फिलहाल वह सबसे चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा हैं.

6) आरपी सिंह - इस वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज आरपी सिंह फिलहाल कमेंट्री में हाथ आजमा रहे हैं. आरपी सिंह ने कुछ समय पहले ही ट्वीट करके अपने रिटायरमेंट की घोषमा की थी.

7) रोहित शर्मा - रो 'हिट' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा फिलहाल भारतीय टीम के उप-कप्तान हैं. तीन गोहरे शतक जड़े चुके रोहित एक तूफानी बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं.