view all

आॅस्ट्रेलिया के इन 8 शहरों में खेले जाएंगे 2020 टी-20 विश्व कप के मैच

18 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 15 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा

FP Staff

दो बाद साल आॅस्ट्रेलिया में 7वां आईसीसी टी-20 विश्व कप खेला जाना है, जिसकी जगह की घोषणा कर दी गई है. 2020 में 18 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के मुकाबले आॅस्ट्रेलिया के 8 शहरों में खेले जाएंगे, वहीं फाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अभी तक महिला और पुरुष टूर्नामेंट एक साथ होते आए थे, लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब दोनों टूर्नामेंट अलग-अलग आयोजित होंगे, हालांकि दोनों ही टूर्नामेंट एक ही वर्ष यानी 2020 में आॅस्ट्रेलिया में ही होंगे और दोनों का फाइनल मुकाबला एक ही ग्राउंड पर खेला जाएगा. फर्क होगा तो समय का. महिला टी-20 विश्व कप 21 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा और इसके सात महीने बाद पुरुषों का टी-20 विश्व कप आयोजित किया जाएगा.

जहां महिलाओं के दोनों सेमीफसाइनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होंगे, वहीं पुरुषों का पहल सेमीफाइनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और दूसरा एडिलेड ओवल पर होगा. टूर्नामेंट के मैच एडिलेड, ब्रिस्बेन, कैनबरा, गीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी के होंगे.

आॅस्ट्रेलिया में पहली बार आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप में महिला की जहां शीर्ष 10 टीमें हिस्सा लेती है, वहीं पुरुषों की शीर्ष 16 टीमें खिताब के लिए उतरती हैं. हालांकि 2016 में भारत में हुए आईसीसी टी-20 विश्व कप मैन्स और वीमेन्स कैटेगरी का खिताब वेस्टइंडीज के पास है.