view all

पाकिस्तान पर बीसीसीआई की बड़ी जीत, खारिज हुआ पांच सौ करोड़ रुपए से ज्यादा का दावा

पाकिस्तान के साथ भारत के सीरीज ना खेलने पर हुए नुकसान के एवज में पीसीबी ने ठोका था दावा

FP Staff

भारत पाकिस्तान के बीच सीरीज ना होने के चलते बीसीसीआई पर करोड़ों रुपए का मुकदमा दायर करने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी से तगड़ा झटका लगा है. आईसीसी ने पाकिस्तान के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें उसने भारतीय बोर्ड यानी बीसीसीआई से 70 मिलियन डॉलर यानी करीब साढ़े पांच सौ रुपए के हर्जाने की मांग की थी.


आईसीसी की डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन कमेटी ने तीन दिन की सुनवाई के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस दावे को खारिज कर दिया है. आईसीसी की ओर से और बयान जारी करके इसकी जानकारी दी गई है. यह सुनवाई इसी साल 1-3 अक्टूबर के बीच हुई थी

पीसीबी ने पिछले साल आईसीसी में यह केस दायर करते वक्त दलील दी थी कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज ना होने के चलते उसे भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा जिसकी पूर्ति बीसीसीआई को करनी चाहिए क्योंकि उसने पाकिस्तान के साथ खेलने के अपने वादे को पूरी नहीं किया. वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई को दावा था कि उसने पाकिस्तान के साथ बाइलेटरल सीरीज खेलने के कोई लिखित समझौता नहीं किया था लिहाजा वह इसके लिए बाध्य नहीं है.

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनैतिक तनाव के चलते दोनों टीमों के बीच कई सालों से कोई बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली गई है. हालांकि आईसीसी के टूर्नामेंट्स मे दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं.