view all

ICC Ranking Women: स्मृति मंधाना बनीं दुनिया की नंबर वन बल्लेबाज

न्यूजीलैंड में मंधाना के बल्ले से एक शतक के अलावा निकली 90 रन की नाबाद पारी

FP Staff

न्यूजीलैंड में भारत को वनडे सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाने वाली भारत की बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उनकी शानदार बल्लेबाजी का इनाम मिला है. वह अब आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर वन बल्लेबाज के पायदान पर काबिज हो गई हैं.


न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अपने वनडे करियर के चौथा शतक और नाबाद 90 रन की पारी खेलने के बाद वह आईसीसी रैंकिंग में तीन पोजिशन ऊपर चली गईं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी की धकेल कर नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा कर लिया.

पिछले साल की शुरूआत से ही मंधाना जोरदार फॉर्म में चल रही हैं. इस दौरान उन्होंने 15 वनडे मुकाबलों मे दो शतक और आठ अर्द्धशतक जड़े हैं.

भारत की जेमिमा रोड्रिग्ज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले मे 81 रन की शानदार पारी खेलकर 64 पोजिशन की जंप लगाकर 61 वें स्थान पर आ गई हैं. पिछले साल मार्च में ही डेब्यू करने वाले 18 साल की जेमिमा ने अब तक सात इंटरनेशनल वनडे मुकाबले ही खेले हैं.

जहां तक गेंदबाजों का सवाल है तो भारत की फिरकी गेंदबाज पूनम यादव और दीप्ति शर्मा ने पांच-पांच पोजिशन की जंप  लगाई हैं. पूनम अब आठवीं और दीप्ति नौवीं पोजिशन पर है.