view all

अफगानिस्तान की टीम के इस कारनामे ने श्रीलंका को किया शर्मसार

आईसीसी रैंकिंग में अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका को पछाड़ा

FP Staff

क्रिकेट के मैदान में जब अफगानिस्तान की टीम की एंट्री हुई है तबसे यह टीम नए-नए कारनामे कर रही है. हाल ही में अफगानिस्तान को टेस्ट टीम का दर्जा दिया गया है और अंडर 19 टीम ने भी जूनियर वर्ल्डकप में पाकिस्तान को मात देकर चौंका दिया था.

अब बारी अफगानिस्तान की वनडे टीम की है. इस टीम ने अब आईसीसी की टी20 रैंकिंग में ऐसा कारनामा कर दिया है जिसके सामने वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी टीम श्रीलंका भी शर्मसार हो गई है. अफगानिस्तान की टीम अब आईसीसी की रैंकिंग में आठवीं पोजिशन पर आ गई है यानी श्रीलंका से एक पायदान ऊपर. हाल ही में जिम्बाब्वे के सथ हुई बाइलेटरल सीरीज में अफगानिस्तान ने 2-0 से जीत हासिल करके यह मुकाम अर्जित किया है.


इस सीरीज में अफगानिस्तान के उन खिलाड़ियों ने भी जोरदार प्रदर्शन किया है जिन्हें हाल ही में आईपीएल में ऊंची बोली पर खरीदा गया था.

आईपीएल नीलामी में बिके सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक राशिद खान का जलवा इस सीरीज में देखने को मिला. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. राशिद ने 2 मैचों में डाले 8 ओवरों में 2.35 इकॉनमी रेट से 5 विकेट चटकाए.

वही अफगानिस्तान के सबसे सीनियर खिलाड़ी नबी ने सीरीज के दोनों मैचों में 85.00 के औसत से रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 160.37 का रहा.