view all

#metoo पर आईसीसी ले सकती है बड़ा फैसला, दोषियों पर लग सकता है आजीवन बैन!

सिंगापुर में होने वाली आईसीसी की दो दिवसीय बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी

FP Staff

दुनिया भर में कई बड़े लोग अब तक #metoo की चपेट में आ चुके हैं. इन लोगों के साथ-साथ कई बड़े संस्थानों का नाम भी बदनाम हो रहा है. अब लगता है आईसीसी नहीं चाहती कि किसी खिलाड़ी या अधिकारी के चलते उसके दामन पर भी #metoo का दाग लगे.

बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी एक बड़ा फैसला लेने वाली है. आईसीसी शारीरिक शोषण के दोषी पाए जाने वाले खिलाड़ियों पर आजीवन बैन लगा सकती है.


मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट की मानें तो शारीरिक शोषण जैसे मामलों पर आईसीसी सख्त रवैया अपनाने वाली है. सिंगापुर में होने वाली आईसीसी की दो दिवसीय बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी. आईसीसी इस बैठक में प्रस्ताव रखेगी कि जो भी क्रिकेटर, कोच या फिर अधिकारी शारीरिक शोषण का दोषी पाया जाएगा उस पर बैन लगाया जाएगा. ये बैन सिर्फ खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों तक ही सीमित नहीं होगा.

क्रिकेट कवर करने वाले पत्रकार और विझापन देने वाली कंपनियों के अधिकारी भी अगर इन मामलों में दोषी पाए गए तो उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट्स के दौरान स्टेडियम में घुसने की इजाजत नहीं होगी. हाल ही में कई बड़े पत्रकार, अभिनेता और नेता इस तरह के मामलों में फंसे हैं