view all

ICC Ranking : वनडे में बरकरार है विराट कोहली और बुमराह की बादशाहत

आईसीसी रैंकिंग के टॉप 10 में शामिल हैं भारत के तीन बल्लेबाज और तीन गेंदबाज

FP Staff

वनडे क्रिकेट मे भारतीय खिलाड़ियों का जलवा लगातार बरकरार है. भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लबाजों की लिस्ट में और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजो की लिस्ट में अव्वल नंबर पर बने हुए.  साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद मंगलवार को जारी हुई आईसीसी की रैंकिंग मे भारतीय खिलाड़ियों की टॉप पोजिशन बरकरार है.

कोहली 899 पॉइंट्स के साथ बल्लेबाजी में टॉप पर है जबकि सीमित ओवरों के भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर कायम हैं.


रोहित के सलामी जोड़ीदार शिखर धवन बल्लेबाजों की सूची में टॉप 10 में शामिल एक अन्य भारतीय है. वह आठवें स्थान पर हैं. उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है.पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 20वें स्थान पर हैं.

गेंदबाजों की सूची में बुमराह 841 अंक के साथ पहले स्थान पर बरकरार हैं. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी टॉप 10 में जगह मिली है. कुलदीप जहां तीसरे स्थान पर कायम हैं वहीं चहल तीन स्थान के फायदे से पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं.

अफगानिस्तान के राशिद खान 353 अंक के साथ फिलहाल दुनिया केटॉप  ऑलराउंडर बने हुए हैं.

जहं तक सवाल टीम रैंकिंग का है तो उसमें भारत 121 अंक के साथ इंग्लैंड (126 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है.