view all

ICC ODI RANKING: कप्‍तानी के बाद अब यहां भी रोहित और कोहली के बीच शुरू हुई एक नई रेस

राशिद खान वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी बन गए हैं.

FP Staff

नियमित कप्‍तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अपनी अगुआई में भारतीय टीम को एशिया का चैंपियन बनाने के बाद हर कोई रोहित शर्मा को नियमित कप्‍तान के रूप में देखने की इच्‍छा पाल की. इंग्‍लैंड दौरे पर बतौर कप्‍तान बुरी तरह से फ्लॉप रहने वाले कोहली के विकल्‍प के रूप में भातीय प्रशंसक रोहित को देखने लगे. यही नहीं रोहित ने भी कह दिया था कि अगर भविष्‍य के कभी उन्‍हें यह जिम्‍मेदारी मिलती है तो वह इसे लिए तैयार हैं. इसके बाद से भी उन्‍हें उनके और विराट कोहली के बीच कप्‍तानी की एक रेस की झलक दिखने लगी थी. कप्‍तानी के बाद अब तो रैंकिंग में भी दोनों के बीच एक नई रेस शुरु हो गई.

रविवार को जारी आईसीसी की वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा को एशिया कप में अपने प्रदर्शन का फायदा मिला और दुनिया के नंबर दो बल्‍लेबाज बन गए हैं. नंबर एक पर विराट कोहली का कब्‍जा है और अब यहां कोहली पर अपने शीर्ष स्‍थान को बचाने का तो रोहित पर शीर्ष पर पहुंचने की रेस शुरू हो गई है. शिखर धवन को भी फायदा हुआ है और वह पांचवें स्‍थान पर आ गए हैं. इसके अलावा   एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन के दम में अपनी टीम अफगानिस्‍तान को दुनिया की बेहतरीन टीमों को सामने मजबूती के साथ खड़े करने वाले राशिद खान को इसका इनाम आईसीसी ने दे दिया है. वनडे रैंकिंग में वह दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी बन गए हैं.


गेंद और बल्‍ले दोनों से कमाल दिखाया था राशिद ने 

टी20 क्रिकेट में पहले ही दुनिया के शीर्ष गेंदबाज के रूप में काबिज राशिद वनडे में बॉलिंग रैंकिंग में दूसरे स्‍थान पर हैं. एशिया कप में राशिद ने गेंद से तो कमाल दिखाया ही था, साथ ही बल्‍ले से ही विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. पांच मैचों में 10 विकेट के साथ वह शीर्ष पर रहे, वहीं 43.50 की औसत ने उन्‍होंने 87 रन भी बनाए. एशिया कप में ग्रुप स्‍तर पर अफगानिस्‍तान ने श्रीलंका  और बांग्‍लादेश का मात देकर ग्रुप विजेता के रूप में सुपर फोर में प्रवेश किया था, जहां उसे आखिरी ओवर में  पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश से मात मिली थी. वहीं भारत के साथ मैच टाइ रहा . दुबई और शारजहां ने उनके प्रदर्शन के कारण राशिद खान को 67 अंक मिले, जिसके दम पर उन्‍होंने बांग्‍लादेश के शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक ऑल राउंडर बने. राशिद के साथी खिलाड़ी मोहम्‍मद नबी को भी एशिया कप में 134 रन और 5 विकेट के साथ रैंकिंग में तीसरे स्‍थान पर आ गए हैं. बॉलिंग रैंकिंग में राशिद ने अपना दूसरा स्‍थान बरकरार रखा है.