view all

श्रीलंका- इंग्लैंड सीरीज पर मंडराया फिक्सिंग का साया, आईसीसी ने जारी की चेतावनी

तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 खेलने के लिए श्रीलंका दौरे पर है इंग्लैंड की टीम

FP Staff

10 अक्टूबर से शुरू हो रहे इंग्लैंड के श्रीलंका दौर पर मैच फिक्सिंग का साया मंडरा रहा है और इस बात की पुष्टि किसी और ने नहीं बल्कि खुद क्रिकेट को चलाने वाली संस्था यानी आईसीसी ने की है. आईसीसी की एंटी करप्शन टीम के चीफ एलेक्स मार्शल ने कहा है कि श्रीलंका क्रिकेट में करप्शन की की जांच की जा रही है और इंग्लैंड के खिलाड़ियो को चतावनी भी गई है कि उन्हें मैच मैक्सिंग के लिए एप्रोच किया जा सकता है.

मार्शल का कहना है , ‘श्रीलंका के क्रिकेट में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में वहीं के प्रधानमंत्री और राश्टरपति को भी अवगत कराया जाएगा और इस मौके पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है.’


पिछले दिनों न्यूज चैनल अल जजीरा ने एक स्टिंग ऑपरेशन में खुलसा किया था कि किस तरह मैच फिक्सर्स पिच क्युरेटर के साथ मिल कर विकेट की स्थिति को बदलवा कर मैच के नतीजे को फिक्स करने की कोशिश करते हैं.

इंग्लैंड की टीम श्रीलंका में तीन टेस्ट , पांच वनडे और एक टी20 मुकाबला खेलेगी.