view all

आईसीसी की जांच के घेरे में आया बल्लेबाजों के आउट होने का ऐसा अजीब तरीका

यूएई में हुए अजमन आॅल स्टार क्रिकेट लीग के एक मैच के वीडियो ने आईसीसी को जांच करने पर मजबूर कर दिया

FP Staff

हाल ही में सोशल मीडिया पर हैरान करने वाले एक क्रिकेट मैच का वीडियो वायरल हो रहा था, जिसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) यूएई में खेले गए एक निजी टी-20 लीग की जांच कर रही है.

इस वीडियो में बल्लेबाज बहुत ही हास्यास्पद तरीके से आउट होते दिख रहे थे, जिसके कारण इसे फिक्सिंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है.


आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट अजमन आॅल स्टार्स लीग के एक मैच की जांच कर रही है. हालांकि लीग को अमीरात क्रिकेट बोर्ड से स्वीकृति नहीं मिली थी.  इस मैच के वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि कई बल्लेबाज अजीब तरीके से अपने विकेट गंवा रहे हैं, क्रीज में वापस लौटने की कोशिश किए बिना आउट हो रहे हैं.

एंटी करप्शन यूनिट के जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने कहा कि यूएई के अजमन में हुई अजमन आॅल स्टार लीग अभी जांच के दायरे में हैं. फिलहाल अभी इसके बारे में खिलाड़ियों और अधिकारियों से बात की जा रही है.

अजमन क्रिकेट काउंसिल के जनरल सेकेट्ररी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में  बताया कि अजमन ओवल में एक से अधिक आचार संहिता  का उल्लंघन किया गया है, जिस वजह से हमारी मान्यता को निलंबित कर दिया है. उन्होंने कहा कि  हम आईसीसी की जांच में उनकाे सहयोग देंगे.