view all

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: कप्तान सरफराज समेत पूरी पाक टीम पर लगा जुर्माना

स्लो ओवर रेट के चलते पाकिस्तान टीम पर लगा जुर्माना

FP Staff

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज खान ने अपनी टीम क श्रीलंका के खिलाफ जीत दिला कर सेमीफाइनल में जरूर पहुंचा दिया, लेकिन इसी मैच के दौरान उन पर जुर्माना भी लगाया गया है. सरफराज खान पर यह जुर्माना इस मैच में पाकिस्तान की स्लो ओवर रेट के चलते लगाया गया है. दरअसल श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम निर्धारित वक्त में तय ओवरों से एक ओवर कम ही फेंक पाई थी.

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, ऐसी स्थिति में कप्तान और उसकी टीम पर जुर्माना लगाया जाता है. लिहाजा मैच के रैफरी क्रिस ब्रॉड ने सरफराज खान पर उनकी मैच फीस का 20 फीसदी और उनकी टीम के बाकी साथियों की मैच फीस के 10 फीसदी की बराबर की रकम का जुर्माना लगा दिया है.


आईसीसी की सुनवाई के दौरान सरफराज ने अपनी टीम की गलती को माना और जुर्माना भरना कबूल कर लिया. लिहाजा अब इस मामले में आगे कोई सुनवाई नहीं होगी. लेकिन अगर अगले मुकाबले में भी पाकिस्तान की टीम तय वक्त से कम ओवर पूरे करती है तो बतौर कप्तान सरफराज को इसका जिम्मेदार माना जाएगा. और सजा के तौर पर उन्हें अगले एक मुकाबले के लिए निंलंबित कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि पाकिस्तान को अब अगला मुकाबला बुधवार होगा जहां सेमीफाइनल सरफराज खान की टीम मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगी.