view all

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: चैंपियन पहुंचे इंग्लैंड, अब चार जून का इंतजार

चार जून को टीम इंडिया खेलेगी पहला मैच, पाकिस्तान से होगा मुकाबला

FP Staff

टीम इंडिया गुरुवार को लंदन पहुंच गई है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहुंची पिछली बार की चैंपियन टीम को अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ना है. मुकाबला चार जून को होगा. भारतीय टीम ने मुंबई से फ्लाइट पकड़ी थी.


मुंबई से रवाना होने से पहले पूरी टीम ने सचिन तेंदुलकर की बायोपिक सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स देखी. मास्टर ब्लास्टर मुंबई ने प्रीमियर का आयोजन वर्सोवा के एक थिएटर में किया था. टीम के कप्तान विराट कोहली इस मौके पर अनुष्का शर्मा के साथ थे. बाकी खिलाड़ी एक साथ स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह शामिल थे.

टीम के दो सदस्य रोहित शर्मा और केदार जाधव अभी इंग्लैंड नहीं गए हैं. रोहित शर्मा ने परिवार में शादी होने की वजह से कुछ दिन देर से जाने की इजाजत मांगी थी. केदार जाधव वीजा समय से न हो पाने की वजह से टीम के साथ नहीं जा सके. जाधव शुक्रवार को इंग्लैंड जाएंगे.

इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम के पास फिर से चैंपियन बनने का मौका है, बशर्ते वे उम्मीदों के बोझ में न दब जाएं. विराट ना पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर किसी भी तरह के हाइप की बढ़ावा नहीं दिया.

विराट ने कहा था कि हमें उसी निर्दयता की जरूरत है, जो पिछले कुछ समय में टीम ने दिखाई है. भारत ने पिछले सीजन में अपने घर में खेले 13 में से 10 टेस्ट जीते हैं. टूर्नामेंट 1 से 18 जून तक होगा.

ग्रुप ए – इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड

ग्रुप बी – भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका

पूरा कार्यक्रम

1 जून : इंग्लैंड-बांग्लादेश (ओवल, दोपहर 3 बजे)

2 जून : ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड (बर्मिंघम, दोपहर 3 बजे)

3 जून : श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका (ओवल, दोपहर 3 बजे)

4 जून : भारत-पाकिस्तान (एजबेस्टन, दोपहर 3 बजे)

5 जून : ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश (ओवल, शाम 6 बजे)

6 जून : इंग्लैंड-न्यूजीलैंड (कार्डिफ, दोपहर 3 बजे)

7 जून : पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका (एजबेस्टन, शाम 6 बजे)

8 जून : भारत-श्रीलंका (ओवल, दोपहर तीन बजे)

9 जून : न्यूजीलैंड-बांग्लादेश (कार्डिफ, दोपहर तीन बजे)

10 जून : इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया (एजबेस्टन, दोपहर तीन बजे)

11 जून : भारत-दक्षिण अफ्रीका (ओवल, दोपहर तीन बजे)

12 जून : श्रीलंका-पाकिस्तान (कार्डिफ, दोपहर तीन बजे)

14 जून : पहला सेमीफाइनल (कार्डिफ, दोपहर तीन बजे)

15 जून : दूसरा सेमीफाइनल (एजबेस्टन, दोपहर तीन बजे)

18 जून : फाइनल (ओवल, दोपहर तीन बजे)

तस्वीर - साभार : बीसीसीआई