view all

सरफराज की कप्तानी वाली टीम में शामिल हैं विराट कोहली

आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी इलेवन में तीन भारतीय, चार पाकिस्तानी

FP Staff

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की टीम घोषित की है. इसमें टूर्नामेंट में खेली आठ टीमों में से पांच के खिलाड़ियों को 12 सदस्यों की टीम में जगह मिली है. सबसे ज्यादा पाकिस्तान के खिलाड़ी है. चार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में रखा गया है. भारत के तीन खिलाड़ी टीम में हैं. कप्तानी सरफराज अहमद को दी गई है.

क्रिकेट एक्सपर्ट की जूरी ने टीम चुनी है. इसमें इंग्लैंड के कप्तान माइकल अथर्टन, भारत के सौरव गांगुली, पाकिस्तान के रमीज राजा, विजडन एलमनैक के संपादक और द मेल के क्रिकेट लेखक लॉरेंस बूथ, एएफपी के क्रिकेट संवाददाता जूलियन गायर थे. इसके चेयरमैन आईसीसी के जनरल मैनेजर, क्रिकेट ज्यॉफ एलार्डिस थे.


इस टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारत के शिखर धवन और पाकिस्तान के फखर जमां को चुना गया है. भारत और पाकिस्तान के अलावा टीम में तीन इंग्लैंड और एक बांग्लादेश के हैं. 12वें खिलाड़ी के तौर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को लिया गया है.

टीम इस तरह है –

शिखर धवन (भारत, 338 रन)

फखर जमां (पाकिस्तान, 252 रन)

तमीम इकबाल (बांग्लादेश, 293 रन)

विराट कोहली (भारत, 258 रन)

जो रूट (इंग्लैंड, 258 रन)

बेन स्टोक्स (इंग्लैंड, 184 रन, तीन विकेट)

सरफराज अहमद (पाकिस्तान, 76 रन, नौ शिकार)

आदिल रशीद (इंग्लैंड, सात विकेट)

जुनैद खान (पाकिस्तान, आठ विकेट)

भुवनेश्वर कुमार (भारत, सात विकेट)

हसन अली (पाकिस्तान, 13 विकेट)

केन विलियमसन (न्यूजीलैंड, 244 रन)