view all

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017: महामुकाबले पर कोहली का बयान, कहा बाकी मैच की तरह ही खेलेंगे फाइनल

रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

FP Staff

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को बांग्लादेश को मात दकर फाइनल में जगह बनाई. मौजूदा विजेता भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें नौ विकेट से जीत की उम्मीद नहीं थी.

भारत ने इस अहम मैच में बांग्लादेश को नौ विकेट से मात देकर लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया.


कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 264 रनों पर ही सीमित कर दिया. फिर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (नाबाद 123) और कोहली (नाबाद 96) की बेहतरीन पारियों की मदद से इस लक्ष्य को 40.1 ओवरों में एक विकेट खोकर जीत हासिल की.

मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘एक और महत्वपूर्ण जीत. हम अच्छा मैच चाहते थे जहां टीम संयुक्त रूप से प्रदर्शन करे. हमने नौ विकेट से जीत की उम्मीद नहीं की थी लेकिन, यह हमारे ऊपरी क्रम की खासियत है.’

तमीम तथा रहीम को आउट करने में जब भारत के मुख्य गेंदबाज विफल हो गए तब कोहली ने पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर केदार जाधव को गेंद थमाई. उन्होंने तमीम तथा रहीम के विकेट लेकर अपने कप्तान को राहत दी. जैसे ही यह दोनों आउट हुए बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही बांग्लादेश लड़खड़ा गई.

जाधव के बारे में कोहली ने कहा, ‘वह सरप्राइज पैकेज है. वह समझदार खिलाड़ी है और जानते हैं कि विकेट में क्या है और कहां गेंद डालनी है. अगर वह दोनों आउट नहीं होते तो 300 का स्कोर हो सकता था.’

भारत को फाइनल में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ना है. भारत ग्रुप दौर में उसे हरा चुका है.

इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मध्य क्रम को ज्यादा मौका नहीं मिला है. इस पर कोहली ने कहा, ‘मध्य क्रम को जब बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलता है तो यह चिंता की बात कभी नहीं रही. अभ्यास में सभी गेंद को अच्छे से मार रहे हैं.’

कोहली ने इस बहुप्रतिक्षित मुकाबले पर कहा, ‘हम इसे अन्य मैच की तरह ही ले रहे हैं. मैं जानता हूं कि यह बोरिंग है लेकिन यह हमारी मानसिकता है.’