view all

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, भारत-पाकिस्तान: भारत को हराने के लिए कौन-से 11 खिलाड़ी चुनेगा पाकिस्तान?

भारत को हराने के लिए पाकिस्तान को चुनने होंगे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी!

Lakshya Sharma

मिनी वर्ल्डकप में भारत पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार जितना भारतीय टीम को है उतना ही पाकिस्तानी टीम को भी. जितनी प्लानिंग भारतीय खेमा कर रहा है उतना ही पाक. अब अगर पाकिस्तान भारत को हराना चाहता है तो उसे पहले ये सोचना होगा कि वह कौन-से सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम को हराने का दमखम रखते हैं.

अजहर अली- कुछ समय पहले तक पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने वाले अजहर अली अब टीम में बतौर ओपनर खेलते आएंगे. हालांकि अजहर को धीमी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन फिर भी उनका वनडे रिकॉर्ड अच्छा है. अजहर ने 45 वनडे में 38 से ज्यादा की औसत से 1605 रन बनाए हैं. वनडे में अब तक वह 3 शतक और 9 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. हालांकि 75 की स्ट्राइक रेट उनका रिकॉर्ड थोड़ा खराब कर रहा है. लेकिन वह छोर संभाल कर बल्लेबाजी कर सकते हैं.


अहमद शहजाद- इस बल्लेबाज से अब तक जिस प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी वह उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. लेकिन वह खतरनाक बल्लेबाज है ये सब जानते हैं. शहजाद ने अब तक 78 वनडे में करीब 34 की औसत से 2585 रन बनाए हैं. हालांकि स्ट्राइक रेट तो उनका शहजाद से भी कम है. इतना ज्यादा मैच खेलने के बाद भी उनका स्ट्राइक रेट 73 से भी कम हैं. वनडे में वह अब तक 5 शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं.

 बाबर आजम: पाकिस्तान की मौजूदा टीम में बाबर आजम सबसे टैलेंटेड बल्लेबाज हैं. बाबर आजम की तुलना भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से की जाती है. 22 साल के बाबर आजम ने 26 वनडे मैचों में 55.08 के औसत से कुल 1322 रन बनाए हैं. बाबर के नाम 5 शतक और 6 अर्धशतक भी हैं. उन्होंने पाकिस्तान के वेस्ट इंडीज दौरे पर 125 रनों की शानदार पारी खेली थी. वो इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं और इसे चैंपियंस ट्रॉफी में बरकरार रहना चाहेंगे. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में बाबर पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन इस बार वह अपनी टीम को खिताबी टीम दिलाने के लिए पूरा जोर लगाना चाहेंगे.

मोहम्मद हफीज: टीम इंडिया को बाबर आजम के अलावा जिस खिलाड़ी से सावधान रहने की जरूरत है वो हैं मोहम्मद हफीज. पाकिस्तान का ये हरफनमौला खिलाड़ी 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम का हिस्सा था. हफीज जिन्हें पाकिस्तान टीम में ‘प्रोफेसर’ के नाम से जाना जाता है अब तक कुल 185 वनडे मैच खेल चुके हैं. भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है.हफीज ने 185 मैचों में 32.73 की औसत से 5278 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भी उनका रिकॉर्ड अच्छा है वो अबतक 132 विकेट ले चुके हैं. हफीज बाएं हाथ के बल्लेबाजों को खासा परेशान करते हैं.

शोएब मलिक: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक भी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. मलिक ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक लगाया था. वह इस फॉर्म को चैंपियंस ट्रॉफी में भी बरकरार रखना चाहेंगे. साथ ही उन्हें भारत के खिलाफ खेलने का अच्छा खासा अनुभव है. मलिक ने 247 वनडे मैचों में 35.50 की औसत से 6711 रन बनाए हैं.

सरफराज अहमद- पाकिस्तान टीम के नए नवेले कप्तान का वनडे रिकॉर्ड भी अच्छा है. सरफराज अब तक 70 वनडे में 35 से ज्यादा की औसत से 1568 रन बना चुके हैं. करीब 89 की स्ट्राइक रेट बताती है कि वह तेज बल्लेबाजी में भी माहिर है. लेकिन अब उन्हे बल्ले के साथ कप्तानी में भी कमाल दिखाना होगा.

इमाद वसीम- पाकिस्तान के इस ऑलराउंडर ने बहुत कम समय में अपनी छाप वर्ल्ड क्रिकेट में छोड़ी है. वह स्पिन गेंदबाजी से भी अपना योगदान दे सकते हैं और निचले क्रम में तेज तर्रार बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. इमाद ने अब तक 24 वनडे में 31 विकेट लिए हैं और बल्ले से भी 381 रन बनाए हैं. इमाद ने अब तक 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

हसन अली- इस तेज गेंदबाज ने केवल 16 वनडे में अपनी विविधता से हर किसी को प्रभावित किया है. धीमी गेंद, सटीक यॉर्कर इस गेंदबाज की खासियत है. वनडे में उनका रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है. 16 वनडे में उन्होंने करीब 26 की औसत से 29 विकेट लिए हैं. हालांकि 5.87 का स्ट्राइक रेट ज्यादा है लेकिन वह एक विकेट टेकर गेंदबाज हैं.

मोहम्मद आमिर: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज टीम इंडिया के बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने का दमखम रखते हैं. पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों में से मोहम्मद आमिर भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. 25 साल का ये गेंदबाज टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर चुका है.

एशिया कप और 2016 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में मो. आमिर ने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया था. खुद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मो. आमिर को दुनिया का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज बताया था. आमिर ने 32 वनडे मैचों में 50 विकेट लिए हैं. वहीं वनडे में उनका इकॉनमी रेट भी 4.89 है. आमिर ने वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज में 5 विकेट लिए थे. आमिर टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान को शुरुआती ओवरों में बड़े विकेट दिला सकते हैं.

जुनैद खान: आमिर के साथ साथ पाकिस्तान टीम के पास एक और कमाल का गेंदबाज है जो भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकता है. 27 साल के मोहम्मद जुनैद खान पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाज हैं, उनके पास 50 से भी ज्यादा वनडे मैच खेलने का अनुभव है. जुनैद ने 58 वनडे मैचों में 5.40 की इकॉनामी रेट से 86 विकेट चटकाए हैं. इंग्लैंड की उछाल भरी पिचों पर जुनैद मोहम्मद आमिर के साथ मिलकर पाकिस्तान का गेंदबाजी अटैक संभालेंगे.

शाहबाद खान- इस लेग स्पिनर ने अपनी पहली ही सीरीज में सबको प्रभावित किया है. अब इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर सबकी नजरें इस गेंदबाज भी होगी, जिन्होने हाल ही में वेस्टइंडीज में अपने करियर की शुरुआत की और अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया. उनकी गेंदबाजी में काफी विविधता है, जिससे वह बल्लेबाजी को परेशानी में डाल सकते हैं. हालांकि ये देखना भी दिलचस्प होगा कि भारत के खिलाफ दबाव वाले मुकाबले में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं.