view all

चैंपियंस ट्रॉफी 2017, India Vs South Africa : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच दोपहर 3 बजे से

FP Staff

भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के करो या मरो के ‘क्वार्टर फाइनल’ बने मुकाबले में रविवार को  जब साउथ अफ्रीका से खेलेगी. विराट कोहली की वनडे कप्तानी की यह सबसे कठिन परीक्षा होगी. यह मैच ओवल में खेला जाएगा.

भारत यदि हारता है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. एबी डिविलियर्स को साबित करना होगा कि टेस्ट क्रिकेट से बाहर रहने के उनके फैसले का सीमित ओवरों में उनके कौशल पर कोई असर नहीं पड़ा है.साउथ अफ्रीका के पास क्विंटन डिकॉक, जेपी ड्यूमिनी और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज है. भारतीय शीर्षक्रम के सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.


रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी फॉर्म में है. सभी बल्लेबाजों ने एक न एक अच्छी पारी खेली है. कोहली इस मैच में बतौर बल्लेबाज भी मोर्चे से अगुवाई करना चाहेंगे. मोर्ने मोर्कल, क्रिस मॉरिस और इमरान ताहिर जैसे गेंदबाजों के सामने अच्छा प्रदर्शन करना चुनौतीपूर्ण होगा.

लाइव टेलिकास्ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1/HD स्टार स्पोर्ट्स हिंदी/HD  पर हो रहा है.

मैच का वक्त

मैच दोपहर तीन बजे शुरू होगा.भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा.

हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी चैंपियंस ट्रॉफी में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी