view all

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, Group A New Zealand Vs Australia: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच दोपहर 3 बजे से

FP Staff

2 जून को  चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से करनी है. दोनों के बीच ये मुकाबला एजबेस्टन में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी संतुलित और मजबूत नजर आ रही है. टीम के पास क्रिस लिन, डेविड वॉर्नर,फिंच, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड जैसे धुरंधर हैं. गेंदबाजी में भी टीम के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर हैं. जेम्स पैटिंसन के अलावा टीम के पास मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और स्पिनर एडम जाम्पा हैं.

न्यूजीलैंड की टीम पिछले दिनों आयरलैंड में आयोजित त्रिकोणीय सीरीज में खेली थी जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी. टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन अच्छे फॉर्म में है. इसके आलावा मार्टिन गप्टिल, कोरी एंडरसन और रोस टेलर जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी है जिनपर रनों की जिम्मेदारी है. होगी.टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी संभालते नजर आएंगे. पिछले सीजन में न्यूजीलैंड तीन में से केवल एक ही मैच जीत पाई थी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.तबसे टीम में काफी सुधार हुआ है. इस बार वह बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगें.


लाइव टेलिकास्ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1/HD स्टार स्पोर्ट्स हिंदी/HD  पर हो रहा है.

मैच का वक्त

मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा. हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे आईपीएल में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी.