view all

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, India Vs Pakistan Final : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

भारत पाकिस्तान फाइनल मैच रविवार को 3 बजे से

FP Staff

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सबसे रोमांचक भारत-पाकिस्तान मैच रविवार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. ओवल में होने वाले इस मैच को लेकर दोनों टीमें तैयार हैं. भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में मात देकर फाइनल में जगह बनाई. वहीं पाकिस्तान ने भी मजबूत इंग्लैंड को सेमीफाइनल में मात दी थी. इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अपने दोनों अभ्यास मैच जीते हैं.

इससे पहले टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान की भिंड़त हो चुकी है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से मात दी थी. पहले मैच में पाकिस्तान भारत से आसानी से हार गया था. उम्मीद है इस बार पाकिस्तान थोड़ा बेहतर खेल दिखाएगा. हालांकि विराट सेना भी पाकिस्तान को हल्के में कतई नहीं लेगी. क्योंकि उसे पता है कि एक छोटी गलती उस पर भारी पड़ सकती है.


लाइव टेलिकास्ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1/HD स्टार स्पोर्ट्स हिंदी/HD  पर हो रहा है.

मैच का वक्त

मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच ओवल में होगा में खेला जाएगा. हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे टूर्नामेंट में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंग