view all

पहली बार पुरुषों के साथ नहीं खेला जाएगा महिला टी-20 विश्व कप

दो से 24 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के मैच तीन जगह पर होंगे

FP Staff

अभी तक खेले गए आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप के छह सीजन पुरुष टूर्नामेंट के साथ ही होते रहे हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब महिला टी 20 विश्व कप अलग होगा, जिसकी मेजबानी वेस्टइंडीज करेगा. इसके लिए क्रिकेट की गर्वनिंग बॉडी ने जगह की भी घोषणा कर दी है. दो से 24 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के मैच तीन जगह एंटीगा और बरमूडा, गयाना और सेंट लूसिया में खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बोली के जरिए इस जगहों को चुना था, जिसकी सूचना आईसीसी को दे दी गई थी.

टूर्नामेंट के शुरुआती दौर के मैच गयाना नेशनल स्टेडियम और सेंट लूसिया के डेरेन सैमी स्टेडियम में खेले जाएंगे, वहीं टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल्स और फाइनल एंटीगा और बरमूडा के सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम में खेले जाएंगे.


टूर्नामेंट में मेजबान वेस्टइंडीज अपना खिताब बचाने के लिए उतरेगी. वेस्टइंडीज ने 2016 में कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था.

दो टीमों को करना होगा क्वालिफाई

टूर्नामेंट में उतरने वाली कुल दस टीमों में से मेजबान के साथ आॅस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और इंग्लैंड ने रैंकिंग के आधार पर सीधे ही क्वालिफाई कर लिया है. इसके अलावा बाकी टीमों को तीन से 14 जुलाई तक नेदरलैंड्स में होने वाले आईसीसी महिला विश्व टी 20 क्वालिफायर के जरिए इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करना होगा.