view all

इयान चैपल की टीम इंडिया को सलाह, ऑस्ट्रेलिया दौरे में दूर करना होगा बल्लेबाजी की कमजोरियों को

‘भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुप्रतीक्षित सीरीज में अपनी प्रतिष्ठा में सुधार करने उतरेगी, लेकिन बल्लेबाजी की विसंगतियों पर ध्यान देना होगा.'

FP Staff

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में सीरीज गंवाने के बाद विराट कोहली की अगुआई वाली टीम की बल्लेबाजी की कमजोरी जगजाहिर हो गई है. लेकिन टीम इंडिया चाहेगी कि वो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर इन आलोचनाओं को खत्म कर दे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भारतीय टीम को एक सलाह दी है. चैपल का मानना है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहद मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने से पहले भारत को अपनी बल्लेबाजी की कमजोरियों को दूर करना होगा.

चैपल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो.काम’ पर कॉलम में लिखा, ‘भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुप्रतीक्षित सीरीज में अपनी प्रतिष्ठा में सुधार करने उतरेगी, लेकिन बल्लेबाजी की विसंगतियों पर ध्यान देना होगा. निलंबन के कारण दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बाहर होने के कारण ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए जा सकते हैं, लेकिन उनका गेंदबाजी आक्रमण बेहद मजबूत है.’


भारत को तीन टी-20 अंतराष्ट्रीय, तीन वनडे और चार टेस्ट मैचों के लिए 21 नवंबर से 18 जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है.

चैपल ने कहा, ‘अगर मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट्रिक कमिंस और नाथन लॉयन फिट रहते हैं तो भारतीय बल्लेबाजों के लिए समय चुनौतीपूर्ण होगा. इंग्लैंड में हवा में और सीम से मिल रही मूवमेंट से विराट कोहली के अलावा अन्य बल्लेबाजों के लिए नियमित रूप से परेशानी खड़ी हुई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में अतिरिक्त उछाल परेशानी पैदा करेगा.’

भारत को 2014-15 के अपने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट की सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. चैपल ने कहा, ‘आत्मविश्वास से भरा और अच्छी फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए आदर्श खिलाड़ी होंगे. उनके शॉट अतिरिक्त उछाल से निपटने के लिए सही हैं, लेकिन यह दुख की बात है कि वह कभी टेस्ट क्रिकेट में उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाए. दौरे के लिए उन्हें चुनना जुआ होगा.’

चैपल ने इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज 1-4 से हारने को मौका गंवाना बताया. उन्होंने कहा, ‘भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 1-4 से सीरीज हारने को मौका गंवाने के रूप में देखना चाहिए. लॉर्ड्स में करारी हार के अलावा वे सीरीज में काफी प्रतिस्पर्धी रहे, लेकिन टीम में सिर्फ प्रतिस्पर्धा पेश करने से कहीं बेहतर करने की क्षमता है.’

(एजेंसी इनपुट के साथ)