view all

अभी कुछ साल और दिखेगा क्रिकेट के मैदान पर एबी डिविलियर्स का जलवा

हाल ही में डिविलियर्स ने किया था क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान

FP Staff

हाल ही में क्रिकेट के मैदान से संन्यास लेकर अपने फैंस को चौंकाने वाले साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अब एक राहत की खबर दी है. उनका कहना है कि वह अगले कुछ सालों तक आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे. यानी उनके फैंस अभी कुछ वक्त और मैदान पर उनकी काबिलियत का मजा ले सकते हैं.

दरअसल अपने संन्यास के वक्त उन्होंने कहा था कि विदेश में खेलने की उनकी कोई योजना नहीं है और वह उम्मीद करते हैं कि साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में अपनी  टीम टाइटंस के लिए खेल सकें.


एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि. ‘अभी कुछ साल तक मैं आईपीएल खेलूंगा . मेरी कोशिश होगी कि टाइटंस के लिए भी खेलूं और युवा क्रिकेटरों की मदद करूं.’

आईपीएल के अपने लगाव के बारे बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘ मेरे पास कई इंटरनेशनल ऑफर हैं लेकिन आरसीबी मेरे लिए काफी अहम है. बेंगलुरू मेरे लिए दूसरे घर के जैसा है. भारत में मैंने अपना 100वां टेस्ट खेला था. भारत मेरे जेहन में खास जगह रखता है.’

माना जा रहा था कि डिविलियर्स 2019 वर्ल्ड कप तक खेलना जारी रखेंगे लेकिन कुछ महीने पहले ही उन्होंने सभी तरह से फॉर्मेट से संन्यास लेकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था.