view all

टिम पेन की कप्तानी ज्यादा दिन नहीं चलने वाली- शेन वॉर्न

बॉल टेंपरिंग की घटना के बाद टिम पेन को ऑस्ट्रेलिया का विकेटकीपर नियुक्त किया गया है

FP Staff

बॉल टेंपरिंग के मसले के बाद अप्रत्याशित रूप ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान बने टिम पेन भले ही अपनी योजनों के बारे में बात कर रहे हों लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज शेन वॉर्न का मानना है कि उनकी  कप्तानी ज्यादा दिन नहीं चलेगी.

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के टेलीकास्ट राइट हासिल करने वाले फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए वॉर्न का कहना है, ‘मैं गिलक्रिस्ट के सामने ही कहना चाहता हूं कि ज्यादातर विकटकीपर अच्छे कप्तान नहीं बन सकते. मेरे ख्याल से विकेटकीपर्स उपकप्तान के तौर पर सही होते हैं कप्तानी के लिए नहीं.


उनका कहना था कि, ‘टिम पेन ने हालांकि कम वक्त में अच्छा काम किया है लेकिन मुझे लगता है कि वह लॉन्ग टर्म के लिए अच्छे विकल्प नहीं हैं. हमारे लिए अच्छी बात यह है कि जस्टिन लैंगर कोच के तौर पर मौजूद हैं. अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाने का विकल्प भी आजमाया जा सकता है.’

दरअसल टिम पेन को बॉल टेंपरिंग के मसले के बाद कप्ताम बनाया गया है. साउथ अफ्रीका में केपटाउन टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेनक्रॉफ्ट बॉल टेंपरंग करते पकड़े गए थे जिसके बाद इस मामले का मास्टर माइंड डेविड वॉर्नर और कप्तान स्टीव स्मिथ को 12 महीने के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है. बेनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा है.