view all

मोहम्मद सिराज ने बताया, धोनी और विराट ने किस तरह बदल दी मेरी जिंदगी

जब मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 के लिए चुना गया था, तब मेरी कोहली भाई से बात हुई थी. तब मैं नर्वस था और उन्होंने कहा कि टेंशन मत ले, ग्राउंड पर बात करेंगे. बस तैयार रह खेलने के लिए

FP Staff

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है.  टीम में चयन को लेकर उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. सिराज ने अपने चयन पर बात करते हुए बताया कि उनके यहां तक के सफर में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने किस तरह मदद की और कैसे उनका पूरा करियर ही बदल दिया.

टाइम्स ऑफ इंडिया का अनुसार सिराज ने बताया, 'पिछले साल जब मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 के लिए चुना गया था, तब मेरी कोहली भाई से बात हुई थी. तब मैं नर्वस था और उन्होंने कहा कि टेंशन मत ले, ग्राउंड पर बात करेंगे. बस तैयार रह खेलने के लिए.'


सिराज ने बताया कि जब वह मैदान पर उतरे तो कोहली ने उनसे कहा, 'मैंने तुम्हारा खेल देखा है. जाओ और गेंदबाजी करो, जिस तरह तुम करते हो. प्रयोग मत करना.' सिराज के मुताबिक, इससे उन पर दबाव कम हुआ. उन्होंने बताया, 'इसके बाद मैं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के तौर पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने पर काफी खुश था.'

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अक्सर युवा खिलाड़ियों को सलाह देते हैं. मैच वाले दिन धोनी ने सिराज के साथ भी ऐसा ही किया. वह सिराज के पास गए और उन्होंने कहा, 'बल्लेबाज के फुटवर्क को ध्यान से देख, फिर लाइन और लेंग्थ चेंज करना.' सिराज ने बताया कि धोनी भाई की यह सलाह उनके काफी काम आई.

सिराज को उम्मीद है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा. सिराज ने कहा, 'मैंने हाल ही में इंडिया ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया.  मैं वेस्टइंडीज के खिलाफ भी इसे जारी रखना चाहता हूं.'

'