view all

सचिन तेंदुलकर की चिट्ठी के बाद ही मिली थी हरमनप्रीत को नौकरी

पूर्व महिला क्रिकेटर डायना एडुलजी ने किया खुलासा

FP Staff

महिला विश्वकप के सेमीफाइनल में धमाकेदार पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर के जीवन एक वक्त ऐसा भी आया था जब क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उनकी मदद की थी. सचिन तेदुलकर की चिट्ठी के बाद ही हरमनप्रीत को रेलवे में नौकरी हासिल हुई थी. इस बात का खुलासा किया है पूर्व महिला क्रिकेटर डायना एडुलजी ने.

समाचार पत्र द इंडियन ऐक्सप्रैस को डायना ने बताया है कि वह हरमनप्रीत को उनके जूनियर सर्किट खेल के दिनों से जानती थी. डयना उस वक्त वेस्टर्न रेलवे की अधिकारी तीं र चाहती थीं कि हरमनप्रीत भी रेलवे में नौकरी जॉइन करके रेलवे की ओर से ही क्रिकेट खेलें.


उस वक्त 24 साल की हरमनप्रीत को नॉर्दन रेलवे की ओर से नौकरी का प्रस्ताव मिल चुका था. ऐसे में डायना उन्हें एक ऊंची पोस्ट पर वेस्टर्न रेलवे में नौकरी देना चाहती थीं. डयना ने उन्हें चीफ ऑफिस सुपरइंटेंडेंट के पद का ऑफर दिया. लेकिन दिल्ली में बैठे बड़े अधिकारियो ने इस प्रस्ताव पर मोहर नहीं लगाई.

और फिर डायना ने सचिन तेंदुलकर से बात की. सचिन भी हरमनप्रीत के टेलैंट से प्रभावित हए और बतौर सांसद उन्होंने ने हरमनप्रीत के लिए रेलवे के बड़े दिकारियों को चिट्ठी लिखी जिसके बाद ही हरमनप्रीत की वेस्टर्न रेलवे में नौकरी पक्की हो सकी.