view all

जानिए कैसे 12 साल बाद लिया हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया से बदला

सचिन,सहवाग और कोहली हुए हरमनप्रीत की बल्लेबाजी के कायल

FP Staff

इंग्लैंड में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया को 12 साल बाद फाइनल में पहुंचाने वाली हरमनप्रीत कौर सोशल मीडिया पर खूब तारीफ बटोर रही हैं.  भारतीय टीम अब तक के इतिहास में दूसरी बार विश्व कप फाइनल में पहुंची है. हरमनप्रीत कौर ने 171 रन की नॉटआउट पारी खेलकर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए.

सबसे खास बात यह रही कि इस पारी के साथ ही हरमनप्रीत के नॉकआउट स्टेज में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन बनाने के मामले में भी पहले स्थान पर पहुंच गई हैं. और इस रिकॉर्ड को बनाने के साथ ही हरमनप्रीत ने जिस बल्लेबाज को पीछे छोड़ा है वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ही है.


इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के कारें रोल्टोन के नाम था. साल 2005 के महिला वर्ल्ड कप फाइनल में रोल्टोन ने भारत के खिलाफ 107 बनाकर यह उपलब्धि हासिल की थी. 12 साल के बाद हरमन ने  बदला लेते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

हरमनप्रीत की इस पारी ने भारतीय क्रिकेट के दिगग्जों को उनका मुरीद बना दिया है.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उनको इस उपलब्धि के लिए बधाई के साथ साथ फाइनल के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.

वहीं हरमनप्रीत के आदर्श वीरेंद्र सहवाग ने तो उनकी इस पारी को अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया है.

इनके अलावा टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली भ उनकी बल्लेबाजी के मुरीद हो गए हैं.