view all

Unofficial Test: खाता भी नहीं खोल पाई आधी टीम, ऑस्ट्रेलिया ए की आसान जीत

इंडिया ए की ओर से सिर्फ मयंक अग्रवाल ने अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने 80 रनों की पारी खेली.

FP Staff

बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में इंडिया ए को हैरतअंगेज हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ए ने इंडिया ए को 263 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में इंडिया ए महज 163 रनों पर सिमट गई. हैरानी की बात ये है कि एक समय इंडिया ए आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी. एक समय इंडिया ए के 106 रनों पर 3 ही विकेट गिरे थे लेकिन इसके बाद जॉन हॉलैंड की फिरकी के आगे पूरी टीम ने सरेंडर कर दिया. इंडिया ए के आखिरी 8 विकेट महज 57 रनों पर गिर गए. हॉलैंड ने 81 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए.

इंडिया ए की ओर से सिर्फ मयंक अग्रवाल ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 80 रनों की पारी खेली. लेकिन विकेट के दूसरे छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. मयंक के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. इंडिया ए के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके और 5 बल्लेबाजों ने खाता भी नहीं खोला.


मयंक अग्रवाल ही नहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की मेहनत भी बेकार गई. मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 8 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट अपने नाम किए थे. लेकिन इंडिया ए के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर के आगे सरेंडर कर दिया और जीता हुआ मैच गंवा दिया.