view all

मार्लन सैमुअल्स और जेसन होल्डर वेस्टइंडीज को विश्व कप के करीब लाए

सुपर सिक्स मुकाबले में जिम्बाब्वे को चार विकेट से हराकर शीर्ष पर पहुंचा वेस्टइंडीज

FP Staff

पहले कप्तान जेसन होल्डर की शानदार गेंदबाजी और उसके बाद मार्लन सैमुअल्स की जोरदार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने सोमवार को हरारे में आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर्स के सुपर सिक्स मुकाबले में जिम्बाब्वे के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर की 138 रन की शानदार पारी पर पानी फेर दिया. ब्रेंडन टेलर की 138 रन की पारी के बावजूद जिम्बाब्वे की टीम वेस्टइंडीज से चार विकेट से हार गई. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम चार मैचों में छह अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है, जबकि जिम्बाब्वे इतने ही मैच में पांच अंक से दूसरे स्थान पर है.

जिम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 289 रन पर ऑल आउट हो गई. टेलर ने 124 गेंद की पारी में 20 चौके और दो छक्के लगाए. उन्हें सीन विलियम्स (34) के अलावा किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी निभाई. सलामी बल्लेबाज सोलोमोन मीर ने भी 45 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने चार विकेट चटकाए. केमार रोच को तीन, जबकि कीमो पॉल को दो विकेट मिले.


वेस्टइंडीज ने यह लक्ष्य 49 ओवर में छह विकेट पर 290 रन बनाकर हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज के लिए 80 गेंद में 86 रन की पारी खेलने वाले मार्लोन सैमुअल्स जीत के नायक रहे. सैमुअल्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप (76) के साथ तीसरे विकेट के लिए 135 रन जोड़े. अनुभवी क्रिस गेल के सस्ते में आउट होने के बाद होप ने एविन लुइस (64) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की.