view all

फिल्मी सितारों के साथ मैच खेलना हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश को पड़ा महंगा

हॉकी इंडिया ने श्रीजेश पर अनुशासन तोड़ने के चलते लगाई 15 दिन की पाबंदी, एक साल के प्रोबेशन पर रहेंगे श्रीजेश

FP Staff

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की संस्था के लिए एक प्रदर्शनी मैच खेलना भारत के स्टार हॉकी गोलकीपर पी आर श्रीजेश को महंगा पड़ा है हॉकी इंडिया की अनुशासन समिति ने पिछले साल मुंबई में सेलेब्रिटी चैरिटी फुटबाल मैच में भाग लेने के लिए उनपर 15 दिन की पाबंदी लगाते हुए 12 महीने के प्रोबेशन पर रखा है.

घुटने की चोट के कारण पिछले आठ महीने से नहीं खेल पाने वाले श्रीजेश पर लगाया गया15 दिन के लिये प्रतिबंधित भी पांच जनवरी को खत्म हो रहा है.


दिलचस्प बात यह है कि हाकी इंडिया ने 15 दिन का प्रतिबंध समाप्त होने से एक दिन पहले इसका खुलासा किया है. अनुशासन समिति के अनुसार श्रीजेश को 12 महीने की नोटिस पीरियड के दौरान यह सुनिश्चित करना होगा कि वह हाकी इंडिया की आचार संहिता का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं.

श्रीजेश पिछले साल अक्टूबर में हॉकी इंडिया की अनुमति लिये बिना इस मैच में खेले थे जिसमें भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने भी हिस्सा लिया था.

हाकी इंडिया ने एक प्रैस रिलीज जारी करके कहा है ‘फुटबाल मैच में खेलने का उसका फैसला हॉकी इंडिया की खिलाड़ियों के लिये आचार संहिता का उल्लंघन है और इसलिए उन पर 15 दिन का प्रतिबंध लगाया गया जो कि पांच जनवरी 2018 को समाप्त होगा. ’ हाकी इंडिया के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘उन्हें 22 दिसंबर को अनुशासन समिति की सुनवाई में बुलाया गया जहां उन्हें हाकी इंडिया आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन का दोषी पाया गया. ’

(एजेंसी इनपुट के साथ)